Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravasti News: मह‍िला को जंगल में ले जाकर दर‍िंदगी करने का आरोपी मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार, पैर में लगी गोली

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:55 PM (IST)

    श्रावस्ती में एसओजी और सिरसिया पुलिस ने मुठभेड़ में दुष्कर्म के फरार आरोपी अनीस को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अनीस के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। अनीस पर एक महिला ने अपहरण और दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसके बाद से वह फरार था। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    गोली लगने से घायल दुष्कर्म आरोपित को ले जाती पुलिस टीम।- जागरण

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। एसओजी व सिरसिया पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपित को मुठभेड़ में दबोच लिया। आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेजा गया है। आरोपित के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, खोखा व बाइक बरामद बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को एक महिला ने सिरसिया थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर से मायके जा रही थी। उसके गोद में एक वर्षीय बच्चा भी था। फटवा गुलरा के पास नहर पुलिया पर टेंपो से उतरते ही वहां पहले से मौजूद गुलरा निवासी अनीस उसे जंगल खींच ले गए और दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।

    इस मामले में सिरसिया थाने पर दुष्कर्म, चोट पहुंचाकर धमकी देने व एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम आरोपित की तलाश कर रही थी। बुधवार की रात पुलिस को आरोपित के बारे में सूचना मिली। एसओजी व सिरसिया पुलिस टीम ने छोटकी सुइया से गुलरा मुख्य मार्ग जाने वाले मोड़ के पास घेराबंदी की। आरोपित अनीस ने पुलिस टीम को देखकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और अवैध तमंचे से फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने कार्रवाई की।

    इस दौरान मुख्य आरक्षी भोला सिंह के गिर जाने पर उन्हें कुछ शारीरिक चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपित को दबोच लिया। आरोपित के पास से तमंचा 315 बोर, एक कारतूस, एक मिस कारतूस, एक खोखा, दो खोखा कारतूस 9 एमएम, मोबाइल फोन, 1050 रुपये व बाइक बरामद हुआ। आरोपित के विरुद्ध सिरसिया थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

    इस टीम ने की कार्रवाई

    गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन यादव, मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह, तौफीक खान, अवनीश सिंह, आरक्षी ऋषभ गौड़, अभिषेक सिंह, प्रवीण यादव, सर्विलांस सेल के आरक्षी अभिषेक सिंह, अमित, सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय, उपनिरीक्षक पंकज सिंह, गौरव सिंह शामिल रहे।