Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरा पति देश विरोधी गतिविधि में शामिल है... थाने पहुंची पत्नी की शिकायत सुनकर दंग रह गए CO

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    शामली में अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला ने देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का शक जताया है। पुलिस ने जांच शुरू करने के बाद कार्रवाई की बात की है।

    Hero Image

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता,शामली। एक महिला ने अपने पति पर देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने का शक जताते हुए सीओ से शिकायत की है। सीओ ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पत्नी का दावा है कि पति ने कई फर्जी दस्तावेज बनवा रखे है। जिसमें आधार कार्ड और पासपोर्ट भी शामिल है।
    कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला सरवरपीर निवासी मनीषा पुत्री फैय्याज ने सीओ सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पति इंतजार दो सालों से देहरादून में बतौर बाउंसर कार्य करता है। पिछले दिनों जब पति के कागजों की फाइल देखी तो उसमें पति के फोटो लगाकर अलग-अलग नाम से पासपोर्ट और आधार कार्ड, मार्कशीट मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने शक जताते हुए की शिकायत

    पीड़िता ने शक जताया कि उसका पति देश विरोधी गतिविधि में शामिल है। जब पीड़िता ने थाने में शिकायत करने की बात कही तो आरोपित ने दोनों बच्चे और उसकी हत्या करने की धमकी दी। सीओ ने प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपित पति इंतजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। वहीं खुफिया विभाग ने भी जांच शुरू कर दी।

     

    प्रकरण की जांच की जा रही है। महिला के पति इंतजार को भी बुलाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

    -

    अमरदीप मौर्य, सीओ सिटी