UP News: दहेज में नहीं मिली कार तो बरात लेकर नहीं आया दूल्हा, उदासी भरे माहौल में हुआ दूसरी बेटी का निकाह
शामली, यूपी में एक दूल्हे ने दहेज में कार न मिलने पर बारात लाने से इनकार कर दिया, जिससे एक युवती की शादी टूट गई। परिवार ने पहले ही तीन लाख रुपये और अन्य दहेज का सामान दिया था। दूल्हे पक्ष ने शादी से एक रात पहले कार की मांग की थी। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शामली। दहेज में कार नहीं मिलने पर एक युवती की शादी टूट गई। दिनभर बरात का इंतजार किया गया, लेकिन दूल्हा नहीं आया। युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी है।
आरोप है कि दूल्हा पक्ष को सारा सामान दिया था। तीन लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन उन्होंने एक रात पहले दहेज में कार की मांग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की दो बेटियों की रविवार को बरात आनी थी। एक की बरात बागपत तो दूसरी कैराना से आनी थी। शनिवार रात कैराना निवासी युवक ने व्यक्ति को फोन कर दहेज में कार की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि कार तो नहीं दे पाएंगे। आरोप है कि उसने बरात लाने से इनकार कर दिया।
लड़की के माता-पिता ने रातभर युवक के घर जाकर बातचीत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। रविवार को दिनभर बरात आने का इंतजार किया गया, वहीं दूसरी बेटी का निकाह उदासी भरे माहौल में हो गया।
सोमवार को पिता अपनी बेटी और पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचा और दहेज की मांग करने की शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि घर में पिछले कई महीनों से शादी की तैयारी चल रही थी। पिता ने लड़के को उसका घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये भी दिए थे। दहेज का सारा सामान भी उनके घर भेज दिया था, लेकिन अब उन्होंने कार मांग की। उसके पिता श्रमिक हैं, और उनका कार देने का बजट नहीं है, इसलिए शादी नहीं हो सकी।
युवती ने पुलिस से आरोपित पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद आरोपित पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।