Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी के इस जिले में बनाया जा रहा था मंदिर, पुलिस ने अचानक पहुंचकर रुकवा दिया निर्माण

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Mon, 23 Jun 2025 06:56 PM (IST)

    चौसाना के गांव लावा दाउदपुर में प्राइमरी स्कूल की भूमि पर अवैध रूप से मंदिर निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिकायतकर्ता कृष्णपाल सिंह ने तहसीलदार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा काम रुकवाने के बावजूद निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गया, जिससे गांव में तनाव है। कृष्णपाल ने राजस्व और शिक्षा विभाग से जांच कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

    Hero Image

    संवाद सूत्र, चौसाना। गांव लावा दाउदपुर में प्राइमरी स्कूल की भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव निवासी ने तहसीलदार ऊन को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। चौसाना क्षेत्र के लावा दाउदपुर में प्राइमरी स्कूल वर्षों से चला आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता कृष्णपाल सिंह के अनुसार उक्त भूमि पर शनिवार रात से बिना किसी अनुमति के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। विद्यालय की पुरानी जर्जर इमारत अभी भी मौके पर मौजूद है, जिस पर बिना किसी प्रशासनिक आदेश या अनुमति के निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अवैध है।

    उन्होंने बताया कि रविवार रात उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी, जिस पर चौसाना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। आरोप है कि पुलिस के लौटते ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया, जिससे गांव में तनाव का है। कृष्णपाल ने मांग की कि संबंधित राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर अवैध निर्माण की जांच कराई जाए तथा प्राइमरी स्कूल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।