Kanwar Yatra: मीट और शराब की दुकानों के लिए फरमान जारी, 79 किलोमीटर के कांवड़ मार्ग पर तैनात रहेगी फोर्स
शामली जिले में 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। 79 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर सभी मीट, अंडे और मांसाहारी दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही, शराब की दुकानों पर भी पर्दा लगाया जाएगा। पुलिस-प्रशासन ने शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं, ताकि शिव भक्तों को कोई परेशानी न हो और उनकी आस्था का सम्मान हो। यह यात्रा 23 जुलाई तक चलेगी।

जागरण संवाददाता, शामली। कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। जिले में 79 किलोमीटर का कावंड़ मार्ग है। इस मार्ग पर सभी तरह की मीट, अंडा आदि की दुकानें, नानवेज के होटल, रेहड़ी आदि बंद रहेंगी। इसके अलावा कांवड़ मार्ग पड़ने वाली शराब की दुकानों पर पर्दा लगाया जाएगा। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
11 जुलाई में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। यात्रा के दौरान विवाद न हो, पुलिस इस बार पहले ही तैयारी में जुट गई है। लालूखेड़ी सीमा से कैराना यमुना ब्रिज और विजय चौक से करनाल सीमा इसके अलावा अजंता चौक से एलम तक जिले में 79 किलोमीटर का कांवड़ मार्ग है।
कांवड़ मार्ग पर करीब 60 से अधिक मीट की दुकानें, अंडा की रेहड़ी और नानवेज के होटल है। शासन के आदेश पर कांवड़ यात्रा के दौरान यह सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मीट की दुकानों, नानवेज के होटल संचालकों को नोटिस देना शुरू कर दिया है, जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर कोई भी मीट की दुकान न खुले।
इसके अलावा नानवेज ढाबा, रेहड़ी आदि भी बंद रहेंगी। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि शासन के आदेशों का पूरी तरह से जिले में पालन कराया जाएगा। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है। 11 जुलाई से 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा चलेगी।
कांवड़ मार्ग की शराब की दुकानों पर लगाया जाएगा पर्दा
कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों पर पर्दा लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई। जिला आबकारी के निर्देश पर निरीक्षक अशोक कुमार और कैराना निरीक्षक हेमंत पांडेय ने कंपोजिट, देशी शराब और माडल शाप संचालकों को आदेश जारी कर दुकानों पर पर्दा लगवाने के निर्देश दिए। दुकान संचालकों को हिदायत दी गई कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। पूरी तरह से दुकानों को कवर किया जाए। सभी की आस्था का सम्मान हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।