'कब्र में छिपे हत्यारों को भी निकालेगी पुलिस', पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा बोले- कैराना का सुरक्षित माहौल भाजपा की प्राथमिकता
पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि व्यापारियों, किसानों, बेटियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित माहौल स्थापित किया गया हैं। इस माहौल को दूषित करने वाले लोगों व उनके आकाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने प्रदेश के डीजीपी से वार्ता कर जल्द किसान की हत्या में शामिल आरोपितों, साजिशकर्ताओं व पहनगारों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कैराना निवासी मृतक देवेंद्र उर्फ देवी के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
सुधीर चौधरी, जागरण कैराना। भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कैराना निवासी मृतक देवेंद्र उर्फ देवी के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए स्वजन का ढांढस बंधाया। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी पुलिस कब्र में छिपे हत्यारों को भी बाहर निकलेगी। वहीं पनाहगारों पर कड़ी कार्रवाई कर कैराना की बेहतर आबोहवा को किसी की नजर नहीं लगने देगी।
सोमवार की प्रातः भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा कैराना पहुंचे। पूर्व मंत्री ने मृतक किसान देवेंद्र उर्फ देवी के स्वजन से भेंट कर शोक संवेदनाएं प्रकट की। वहीं मृतक किसान के बेटे उपेंद्र ऊर्फ सोनू से वार्ता करते हुए कहा कि हत्यारोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हत्यारोपियों के पहनगारों व साजिश कर्ताओं को पुलिस कब्र से भी बारह निकालकर कड़ी कार्रवाई करेगी।
पूर्व मंत्री ने मृतक के स्वजन का ढांढस बांधते हुए कहा कि कैराना की आबोहवा को किसी की नजर नहीं लगने दी जाएगी। गत 2017 से पूर्व कैराना के हालात जो थे वह पूरा देश जनता हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त शासन के चलते कैराना से पलायन करने वाले व्यापारी पुनः कैराना लौट कर निर्भीक होकर व्यापार कर रहे हैं। योगी सरकार में कैराना में भरपूर विकास हुआ हैं। जिसका परिणाम आज कैराना के चारों ओर हो तेजी से पेट्रोल पंप, नेशनल हाईवे, पीएसी कैंप आदि विकास की बड़ी परियोजनाएं स्थापित की गई हैं।
सरकार ने दिया सुरक्षित माहौल
पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि व्यापारियों, किसानों, बेटियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षित माहौल स्थापित किया गया हैं। इस माहौल को दूषित करने वाले लोगों व उनके आकाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व मंत्री ने प्रदेश के डीजीपी से वार्ता कर जल्द किसान की हत्या में शामिल आरोपितों, साजिशकर्ताओं व पहनगारों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान,भाजपा जिला महामंत्री दामोदर सैनी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष शक्ति सिंघल, पूर्व भाजपा कंडेला मंडल अध्यक्ष नरेश चौहान, पूर्व जिलापंचायत सदस्य अनुज चौहान व भारतीय किसान यूनियन टिकैत नगर अध्यक्ष इनाम उर्फ कालू, सभासद एवं एडवोकेट शगुन मित्तल आदि मौजूद रहें।
यह है मामला
गत नौ जून की रात्रि नगर के मुहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र उर्फ देवी की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त देवेंद्र बदलूगढ़ में अपने खेत में चारपाई पर बैठा था। मृतक के पुत्र सुनील ने यूसुफ निवासी मुहल्ला रोड की जोहड़ी शामली, तनवीर निवासी मुहल्ला अंसारियान, मोहम्मद मौमीन निवासी मुहल्ला आलकलां व भूरा निवासी मुहल्ला दरबारखुर्द कस्वा कैराना के खिलाफ कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना में नामजद कराए गए यूसुफ निवासी मुहल्ला रोड की जोहड़ी शामली, मोमीन व भूरा को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। हालांकि हत्याकांड में नामजद आरोपित तनवीर कुरैशी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है।
कैराना का सुरक्षित माहौल भाजपा की प्राथमिकता
पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने दिवंगत बाबू हुकुम सिंह की चौपाल पर पहुंच कर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गत एक पखवाड़े में कैराना में दो अलग अलग देवेंद्र नामक किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। गत 16 जून को हरियाणा पानीपत के गांव कुराड निवासी किसान देवेंद्र क्षेत्र के गांव मामौर में स्थित अपने खेत पर आया था। जिसकी चाकुओं से गोद कर व गोली मारकर आरोपितों ने हत्या कर दी थी।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपित नदीम व फरमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं तीसरा आरोपित शोबान हमले के दौरान घायल है। जिसका पुलिस अभिरक्षा में उपचार मेरठ मेडिकल अस्पताल में चल रहा हैं। मंत्री ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता अपराध का सफाया करना व अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचना ही मूल उद्देश्य है। कैराना को किसी भी सूरत 2017 से पूर्व का कैराना बनने नहीं दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।