फार्मर आईडी से वंचित किसानों को फिर मौका, कृषि निदेशालय ने 28 जून से 25 जुलाई तक अभियान चलाने के दिए आदेश
फार्मर आईडी से वंचित किसानों को कृषि विभाग ने फिर से अवसर देते हुए अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। अंतिम तिथि के बाद फार्मर आइडी पर ब्रेक लग गया था, जिसके बाद अब आगामी 28 जून से 25 जुलाई तक अभियान चलेगा। किसानों को बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा, इसलिए किसानों को फिर से अवसर प्रदान किया गया है, ताकि कोई योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।

जागरण संवाददाता, शामली। फार्मर आईडी से वंचित किसानों को कृषि विभाग ने फिर से अवसर देते हुए अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। अंतिम तिथि के बाद फार्मर आइडी पर ब्रेक लग गया था, जिसके बाद अब आगामी 28 जून से 25 जुलाई तक अभियान चलेगा। किसानों को बिना फार्मर रजिस्ट्री के किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा, इसलिए किसानों को फिर से अवसर प्रदान किया गया है, ताकि कोई योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।
जिले में कृषि विभाग की ओर से फार्मर आइडी बनाने का कार्य चल रहा था। इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। अप्रैल तक 48.41 प्रतिशत फार्मर आइडी बन सकी थी। दरअसल, जिले में एक लाख 33 हजार से अधिक किसान हैं। इनमें योजनाओं का लाभ हासिल कर रहे 1,31,598 किसानों की रजिस्ट्री होनी है। बिना इसके अब किसी भी किसान को पीएम किसान सम्मान निधि, सोलर पंप, खाद बीज समेत अन्य किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। हालांकि, जिले के चकबंदी ग्रामों पर कोई प्रभाव नहीं रहेगा, क्योंकि यहां अभी रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं हो सका है। जिले के आठ गांव चकबंदी में चल रहे है।
कृषि महकमे के आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल तक 60 हजार 770 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री बनवाई थी। जिले में कुल 46.94 वृद्धि थी, जिनमें तीनों तहसीलों में कैराना 46.52 प्रतिशत, शामली 43.88 प्रतिशत व ऊन 49.65 प्रतिशत तक रहा था। वर्तमान अप्रैल में यह बढ़कर 63712 फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है, जो कि मामूली ही वृद्धि थी।
इनमें कैराना में 48.55, शामली में 46.45 व ऊन में 51.55 फीसद रही थी। ऐसे में जिले में कुल 48.41 प्रतिशत वृद्धि रही थी, उदासीनता के चलते काफी किसान वंचित रहे थे, अब फिर से यह अभियान शुरू किया जाएगा। उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री के लिए आगामी 28 जून से 25 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा। पहले ही तरह ही ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने किसानों से अपील कि सभी अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।