कोविड काल में सराहनीय कार्य क रने वाले स्वयं-सेवक होंगे सम्मानित
एनएसएस के 52 वां स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं कोविड-19 के चलते स्वयं-सेवकों की ओर से किए जा रहे सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलेभर में पौधारोपण और साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा।

शामली, जागरण टीम। एनएसएस के 52 वां स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कोविड-19 के चलते स्वयं-सेवकों की ओर से किए जा रहे सराहनीय कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिलेभर में पौधारोपण और साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा।
रविवार को शामली राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला सह नोडल अधिकारी डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का 52 वां स्थापना दिवस 24 सितंबर को मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साल 2020 में कोविड के चलते स्थापना दिवस पर आनलाइन कार्यक्रम किया गया था, लेकिन इस बार कोविड सामान्य है, इसलिए एनएसएस की ओर से विभिन्न कार्यक्रम का जनपद में आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के वीवी पीजी कालेज में स्वयं-सेवकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कोविड काल के दौरान शामली के कुछ स्वयंसवेकों ने बड़ी मेहनत के साथ कार्य करते हुए लोगों की मदद की।
उन्होंने बताया कि उसके बाद पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें स्वयं-सेवक व स्वयं-सेविका पौधारोपण करेंगी। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डा. अजय बाबू शर्मा ने भी जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारियों से स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम करने के लिए कहा है।
..
श्रम विभाग ने चलाया अभियान, 20 दुकानों के काटे चालान
शामली, जागरण टीम। साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ श्रम विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 दुकानों के चालान काटे। इस दौरान टीम को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। श्रम विभाग की ओर से व्यापारियों से नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।
रविवार के दिन डीएम जसजीत कौर के आदेश पर शामली शहर में साप्ताहिक बंदी रहती है, लेकिन अनेक व्यापारी ऐसे है जो नियमों का पालन नही करते और बाजार में चोरी-छिपे दुकान खोलकर सामान बेचते है। श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त डा. संतोष अग्रहरि ने बताया कि रविवार को शहर में अभियान चलाकर चोरी-छिपे दुकानें खोलने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि शहर के कबाड़ी बाजार, दिल्ली रोड, बड़ा बाजार, नया बाजार, फवारा चौक, वर्मा मार्केट आदि के आसपास 20 दुकान खुली मिली। जिनका चालान कर जुर्माना वसूला गया। उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि साप्ताहिक बंदी का सभी लोगों को पालन करना चाहिए। यदि व्यापारी नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।