Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: गर्मियों में बिजली परेशान करेगी या नहीं? मई-जून से पहले ऊर्जा निगम ने किया बड़ा ऐलान

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 01:57 PM (IST)

    गर्मी से पहले ही निगम ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। ट्रांसफार्मरों की मरम्मत ओवरलोडिंग की जांच जर्जर लाइनों की मरम्मत पेड़ों की कटाई-छटाई 30 किलोमीटर जर्जर लाइन को बदलना 350 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और बिजलीघरों में 50 नई मशीनें स्थापित करना जैसे कार्य पूरे किए गए हैं। इस अभियान से उपभोक्ताओं को गर्मी में सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी।

    Hero Image
    गर्मियों में बिजली परेशान करेगी या नहीं? - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, शामली। ऊर्जा निगम ने गर्मी से पहले निर्बाध बिजली मुहैया कराने को कमर कस ली है। निगम की ओर से ट्रांसफार्मरों की मरम्मत व ओवरलोडिंग समेत कई जांच, जर्जर लाइनों की मरम्मत, पेड़ों की कटाई-छटाई का कार्य किया पूरा किया गया। इसके साथ ही 30 किलोमीटर की जर्जर लाइन को बदलवा दिया गया है, वहीं 350 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि व बिजलीघरों में 50 नवीन मशीनों को स्थापित कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊर्जा निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं को गर्मी में सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मरों की क्षतिग्रस्त पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत फरवरी में जिले के चारों वितरण खंड में अनुरक्षण अभियान चलाया गय, जो 28 फरवरी तक चला।

    अधिकारियों के मुताबिक ट्रांसफार्मरों एवं पावर ट्रांसफार्मरों की प्री-वेन्टिव मेंटेनेंस जैसे अर्थिंग, लोड बैलेंसिंग, ओवर लोडिंग आदि की जांच आन-साइट अनुरक्षण के तहत की गई। कहा कि गर्मी में ट्रांसफार्मरों की जांच एवं अनुरक्षण के कार्यों के अभाव में ट्रांसफार्मर बार-बार क्षतिग्रस्त होते हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है।

    शामली में ऊर्जा निगम के कर्मचारी गर्मियों से पहले ही मेंटिनेंस कार्य मे जुटे। सौ:स्वयं

    इसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य कराया गया। अभियान में पेड़ों की टहनियों की कटाई-छटाई के कार्य, ट्रांसफार्मर एवं उनके प्रोटेक्शन की जांच, एलटी लाइन, मीटरिंग यूनिट आदि का साइट पर कार्य करीब पूरा किया जा चुका है। शामली, थानाभवन, ऊन, झिंझाना, कैराना, कंडेला, सिलावर, चौसाना, कांधला, बनत समेत अनेकों क्षेत्रों में लगभग कार्य पूरा किया जा चुका है।

    अधीक्षण अभियंता राजेश तोमर ने बताया कि निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य चलता रहता है। फरवरी में विशेष तौर पर अभियान चलाया गया है। वर्तमान में भी निगरानी करते हुए कार्य समय-समय पर चल रहा है। आगामी गर्मियों के दिनों में उपभोक्ताओं को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

    लाइनों को किया ऊंचा, 50 नई मशीनें स्थापित

    गर्मियों की समस्याओं से पहले ही जिले में आरडीएसएस योजना चल रही है। इसके तहत बिजनेस प्लान 2024-25 व 2025-26 चल रहा है। इसके तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के तहत 350 ट्रांसफार्मरों को दुरूस्त किया गया। इसके तहत 25 केवी के 63 केवी तो 63 केवी के 100 व 100 केवी से ट्रांसफार्मरों की 250 की क्षमता वृद्धि की गई है।

    इसके साथ ही चार विद्युत वितरण खंड में करीब 30 किलोमीटर जर्जर लाइन को बदलवाया गया है, ताकि बिजली में फाल्ट न आए और तार टूटकर नीचे न गिर सके। सुरक्षा मद्देनजर 50 सर्किट ब्रेकर मशीन बदली गई है। लाइनों को ऊंचा करने के लिए जहां कम खंभे थे, उनके बीच में खंभे लगाकर हाइट बढ़ाने के लिए करीब 90 नए खंभे लगा दिए गए है।

    उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए ऊर्जा निगम निरंतर जुटा है। फरवरी में विशेष तौर पर अभियान चलाकर व्यवस्थाएं दुरूस्त की गई हैं। आगामी गर्मियों के दिनों में उपभोक्ताओं को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। - राजेश तोमर, अधीक्षण अभियंता

    ये भी पढ़ें - 

    गगनयान मिशन को खतरा? पाक जासूस के पिता थे सेना में, बेटे की करतूत ने सभी को कर दिया हैरान; पत्नी ने बताई ये बात