Move to Jagran APP

Lok Sabha Election: 'अब कैराना से पलायन नहीं, अपराधियों का राम नाम सत्य होता है', सीएम योगी ने सपा को आड़े हाथों लिया

Lok Sabha Election Shamli News In Hindi सूबे के मुख्यमंत्री ने चुनावी रैली को संबोधित किया। कहा शामली में परिवर्तन की बयार दिखाई देती है। यह देश और प्रदेश के लिए नया संदेश है। किसानों को साधते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने कभी चौधरी चरण सिंह का सम्मान नहीं किया। भाजपा ने उनको भारत रत्न दिया जो सभी किसानों का सम्मान है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Tue, 16 Apr 2024 05:51 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 06:46 PM (IST)
UP News: भाजपा प्रत्याशी की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

संवाददाता जागरण, शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब कैराना से पलायन नहीं, बल्कि अपराधियों का राम नाम सत्य होता है। प्रदेश में व्यापारियों के साथ ही बहन-बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कहीं भी डर का माहौल नहीं है। स्थित यह है कि अब गुंडे-बदमाशों की सात पीढ़ियां अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगी। शामली का विकास हो रहा है। कहीं मॉल तो कहीं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन रहे हैं।

loksabha election banner

मंगलवार दोपहर 3:15 बजे शामली के माजरा रोड स्थित वीवी डिग्री कालेज के मैदान पर भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के लिए जनसभा को संबोधित करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम से की। अब कैराना में चहल-पहल रहती है। पेट्रोल पंप भी खुल गए हैं।

बेटी को किया था सम्मानित

सीएम ने कहा, पिछले दिनों स्थानीय व्यापारियों से भी बातचीत हुई थी, तो उन्होंने बताया कि अब अमन-चैन है। हर कोई सुरक्षित महसूस करता है। जिले की बेटियों का डंका पूरे देश में बजता है। पिछले वर्ष यहां की बेटी ने सीबीएसई में टॉप किया था, तो उसे लखनऊ में बुलाकर सम्मानित किया था।

ये भी पढ़ेंः Amroha: यूपी से कर्नाटक में गो-तस्करी का पर्दाफाश, गोशाला की आड़ में चल रहा पूरा खेल, 18 गायों संग 11 तस्कर गिरफ्तार

जहां नल है वहां तो कमल खिलेगा ही

कांग्रेस, सपा और बसपा पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कर्फ्यू लगता था, अब नहीं लगता। गलत सरकार तो गलत लोगों का साथ देती है। पहले गुंडे-बदमाशों का लखनऊ में सम्मान होता था, अब वह सही जगह भेजे जा रहे हैं। उन्होंने गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि, जहां नल है वहां तो कमल खिलेगा ही। लोकतंत्र में जाति-पाति से उठकर बिना भेदभाव के वोट करना है।

राजनीति दल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः UPSC 2023 Result: पीलीभीत की टॉपर बिटिया प्रियंका यादव; दसवीं में जिला किया टॉप, अब आईएएस बनकर करेंगी देश सेवा

सपा पर किया तीखा कटाक्ष

भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने सपा पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का क्या कहना, वह तो माफिया-अपराधियों के मरने पर फातिहा पढ़ने के लिए जाते हैं। इनको फातिहा पढ़ा दीजिए आप। आपका एक वोट इनको सही जगह पहुंचा देगा। कैरानावासियों को जिन लोगों ने पलायन के लिए मजबूर किया। हमने उन लोगों का धरती से ही पलायन कर दिया। अब यहां पर कोई पलायन नहीं करा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.