Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद मिनटों में करते थे दोपहिया वाहन चोरी, दो चोर गिरफ्तार; पूछताछ में बताया- हम पहले बाइक की...

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 01:39 PM (IST)

    बाइक चोरी (Shamli Bike Chor Gang) की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंद मिनटों में करते थे बाइक चोरी, दो चोर गिरफ्तार - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, शामली। पांच मिनट में ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो बाइक भी बरामद की गई। एक आरोपित शामली जबकि दूसरा झिंझाना थाना क्षेत्र का निवासी है।  शामली कोतवाली के गांव कुड़ाना निवासी तालिब ने सात दिसंबर को तहरीर दी थी कि चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं नौ दिसंबर को नरेश बागला निवासी कृष्णानगर ने भी तहरीर देकर बताया था कि वह शादी समारोह में शामिल होने कैराना रोड पर बरात घर में गया था जहां से बाइक चोरी हो गई। वहीं कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी समीम ने उसकी स्पलेंडर बाइक चोरी कर लेने के संबंध में कोतवाली शामली पर तहरीर दी थी।

    दो आरोपित हिरासत में

    पुलिस ने तीनों घटनाओं में मुकदमे दर्ज करते हुए बाइक चोरों की तलाश शुरू की। मंगलवार की रात कोतवाली पुलिस झिंझाना पूर्वी यमुना नहर के निकट चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई।

    पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम समीर उर्फ बारू पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला गुलशननगर शामली और उस्मान पुत्र अख्तर निवासी ग्राम ओदरी थाना झिंझाना जनपद शामली बताए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह पहले बाइक की रेकी करते थे। इसके बाद चंद मिनटों में बाइक चोरी कर लिया करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

    चोरी की बाइक व सामान के साथ चार बाइक चोर पकड़े

    वहीं दूसरी तरफ, चांदपुर में पुलिस ने जलीलपुर मार्ग से बाइक सवार तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक और व चार बाइकों के पार्ट्स बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का चालान कर दिया।थानाध्यक्ष पुष्कर मेहरा ने बताया कि जलीलपुर मार्ग पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी।

    इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों युवकों ने बाइक चोरी की होने की बताई। साथ उन्होंने अपना नाम मोहर्रम खान पुत्र छोटन खां निवासी ग्राम कमालपुर, इरशाद पुत्र याकूब व शानू पुत्र शकील निवासी गड्ढा कालोनी थाना चांदपुर बताए।

    आरोपितों ने बताया कि उन्होंने चोरी की गई बाइक को काटकर उनके पार्ट्स सोनू उर्फ शाने आलम के मोहल्ला पतियापाडा स्थित गोदाम में रखे हैं। पुलिस ने गोदाम से चार बाइकों की टंकी, एक इंजन तथा अन्य पार्ट्स बरामद कर शाने आलम को गिरफ्तार कर लिया। साथ दो बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया है।