Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमुना में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत, तीन दिन पहले ही केरल से लौटा था रहमान; गांव में मातम

    शामली के ऊदपुर गांव में यमुना नदी में नहाने गए चार दोस्तों में से रहमान और जैद नामक दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। ये हादसा उस वक़्त हुआ जब वे नदी के गहरे कुंड में उतरे। अन्य दो दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया। ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 09 Jun 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    यमुना में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत। मृतकों के फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र जागरण,चौसाना/शामली। गर्मी से राहत पाने के लिए यमुना में नहाने गए चार दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई। ऊदपुर गांव के रहने वाले रहमान (16) और जैद (17) की डूबने से मौत के बाद परिवार में मातम है। ये हादसा उस समय हुआ जब चार दोस्त सोमवार सुबह करीब दस बजे नदी के ठोकर वाले हिस्से में नहा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गहरे कुंड में उतरते ही रहमान और जैद पानी में समा गए, जबकि बाकी दो साथियों ने किसी तरह बाहर निकलकर मदद के लिए शोर मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना स्थल यमुना में बनी एक ठोकर के पास का है, जहां पानी का बहाव तेज और गहराई अधिक है। जब दोनों किशोर डूबे, तो उनके साथियों ने हिम्मत दिखाते हुए किसी राहगीर से फोन लेकर गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही नवाजिश और सरवर नामक ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    तीन दिन पहले ही केरल से लौटा था रहमान

    रहमान चार भाइयों में सबसे छोटा था। कुछ महीने पहले ही वह केरल गया था, जहां फर्नीचर बनाने का काम करता था। हादसे से तीन दिन पहले वह घर लौटा था। पूरे परिवार में उसकी वापसी की खुशी थी, लेकिन अब उसके घर में मातम पसरा है। रहमान का हंसमुख चेहरा अब केवल तस्वीरों में रह गया।

    मेहनत-मजदूरी करता था जैद

    जैद पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था और परिवार की आर्थिक मदद करता था। पिता पहले ही गुजर चुके हैं। जैद की मौत से परिवार का सहारा छिन गया।

    अधिकारी मौके पर पहुंचे, परिजनों ने किया पोस्टमार्टम से इनकार

    घटना की जानकारी मिलते ही चौसाना चौकी और बिडौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और कानूनी औपचारिकताओं के तहत पोस्टमार्टम की बात कही, लेकिन गम में डूबे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

    गांव में मातम

    रविवार की यह दोपहर गांव ऊदपुर के लिए काली बनकर आई। दोनों युवकों की मौत से गांव की फिजा ही बदल गई। हर गली में सन्नाटा है और हर आंख नम।