Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ-करनाल हाईवे पर अचानक क्यों फिसलने लगे वाहन? कई बाइक सवार तो हो गए घायल

    मेरठ-करनाल हाईवे पर हरियाणा से आ रहे एक ट्रक से कूड़ा गिरने के कारण कई वाहन फिसल गए। कुछ दोपहिया वाहन चालकों को चोटें आईं और एक रेत से भरा ट्रक पलट गया। स्थानीय लोगों ने कूड़ा ले जाने वाले ट्रकों पर तिरपाल न होने की शिकायत की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे से कूड़ा हटवाया।

    By ABHISHEK KAUSHIK Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:48 PM (IST)
    Hero Image
    मेरठ करनाल हाईवे पर गिराया गीला कूड़ा, वाहन फिसले

    संवाद सूत्र, बिड़ौली। मेरठ करनाल हाईवे पर रोजाना कई हजार वाहन गुजरते हैं, लेकिन मंगलवार सुबह हरियाणा की तरफ से आने वाले एक ट्रक से कूड़ा हाईवे पर गिर गया। इस कारण वहां से गुजरने वाले कई वाहन फिसल गए, जिनमें जान माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन कई दुपहिया वाहन स्वामियों को चोट आई। एक रेत से भरा ट्रक गीले कूड़े से फिसलने के कारण अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे ही पलट गया, जिसमें सवार चालक व परिचालक को चोट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल हाईवे पर बिड़ौली बार्डर से होकर हरियाणा के करनाल की तरफ से रोजाना कई ट्रक गीले कूड़े से भरकर दाखिल होते हैं। उनमें से कूड़ा हाईवे पर बिखरता हुआ चलता है। हाईवे पर दो-तीन चौकियों के सामने से गुजर जाते हैं। ना तो उन्हें तिरपाल आदि से ढका जाता है, और ना ही कूड़े को हाईवे पर बिखरने से रोकने के लिए कोई इंतजाम किए जाते हैं।

    समस्या उस वक्त और गंभीर हो गई जब मंगलवार सुबह बिड़ौली बार्डर से निकलकर काला माजरा के रास्ते के सामने एक ऐसे ही ट्रक से काफी कूड़ा हाईवे पर बीचो-बीच गिर गया। इसके बाद वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन फिसलते फिसलते बचे। वहीं कई दुपहिया वाहन तो फिसल कर चोटिल भी हो गए।

    तभी पीछे से आ रहा रेत से भरा एक ट्रक गीले कूड़े से अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे ही पलट गया। चालक परिचालक को चोट आई। शिकायत मिलने पर 112 नंबर मौके पर पहुंची और उन्होंने भी उचित कार्रवाई करने की बात कही उसके बाद नेशनल हाईवे अथारिटी की तरफ से गीले कूड़े को मशीन के द्वारा हाईवे से हटवाया गया, तब जाकर हाईवे से गुजरने वालों ने राहत की सांस ली।

    होटल संचालक अंकुश कुमार ने बताया कि हमारा होटल मेरठ करनाल हाईवे पर है, जहां से रोजाना कई ट्रक हरियाणा की तरफ से इस गीले कूड़े से भरकर ले जाए जाते हैं, और यह कूड़ा आए दिन हाईवे पर बिखरता हुआ चला जाता है। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के करनाल से आने वाले गीले कूड़े से भरे वाहनों के बारे में जानकारी नहीं है।