Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकास एवं राजस्व वसूली रहेगी प्राथमिकता: एडीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Nov 2021 10:57 PM (IST)

    जिले में नवनियुक्त अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विकास एवं राजस्व वसूली रहेगी प्राथमिकता: एडीएम

    शामली, जागरण टीम। जिले में नवनियुक्त अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एडीएम ने कार्यभार ग्रहण करते ही विकास, राजस्व वसूली व सरकार की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी स्टाफ से तलब की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता से मृदु व्यवहार रखें और सरकार की प्राथमिकता की योजनाओं का लाभ पात्रों तक अधिक से अधिक पहुंचाए। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्व, विकास एवं प्रशासन संबंधी समस्या का समाधान कराना प्राथमिकता है। शासन के विकास कामों में कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।

    एडीएम ने बताया कि वह शासन की मंशानुरूप ही विकास कार्यो को आगे बढ़ाएंगे। जनता की समस्याओं का समाधान कराने का पूरा प्रयास रहेगा। एडीएम अरविद कुमार सिंह के तबादले के उपरांत अयोध्या में तैनात संतोष कुमार सिंह को जिले में एडीएम पद की कमान सौंपी गई है। नवनियुक्त एडीएम 2013 से 2015 तक एसडीएम सिद्धार्थनगर पद पर तैनात रहे है। इसके उपरांत 2015 से 2018 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ का अनुभव लिए है। साल 2019 में एडीएम एसके सिंह को पहली बार शासन ने एडीएम अयोध्या पर नियुक्त किया था।

    अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि विवाद के कोर्ट के फैसले के उपरांत इन्होंने बेहतर प्रशासनिक एवं शांति व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, अयोध्या की प्रमुख सड़कों के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है। बृजेश कुमार सिंह बने एसडीएम शामली

    शामली, जागरण टीम। शामली में अयोध्या से स्थानांतरित होकर आए एसडीएम बृजेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। एसडीएम ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और जनसमस्याओं का निस्तारण तेजी से हो। फरियादियों से मधुर व्यवहार रखे।

    दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रशासन की छवि बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही, शासन की मंशानुरूप जनहित व विकास कामों को आगे बढ़ाएंगे। जनता की समस्याओं का 100 प्रतिशत समाधान कराने का प्रयास रहेगा। एसडीएम संदीप कुमार का तबादला कैराना तहसील हो गया था। इसके उपरांत डीएम जसजीत कौर ने अयोध्या से पहुंचे पीसीएस बृजेश कुमार सिंह को एसडीएम सदर की कमान सौंपी है। नवनियुक्त पीसीएस आफिसर बृजेश कुमार सिंह 2015 बैच के है। सबसे पहले जनवरी 2016 में उन्नाव में एसडीएम रहे। इसके उपरांत 2016 से 2017 मथुरा, 2017 से 2018 तक एटा, 2018-2020 तक बिजनौर एवं 2020 से अयोध्या में एसडीएम रहे है। वर्तमान में शामली जिले की सदर तहसील के एसडीएम नियुक्त किए गए हैं।