Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident In Shamli: तेज रफ्तार कार ने दो मौसेरे भाइयों को कुचला, मौत; गोगवान बस स्टैंड के निकट हुआ हादसा

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:39 PM (IST)

    कैराना-झिंझाना मार्ग पर गोगवान गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैराना सीएचसी में स्वजन को सांत्वना देते कोतवाल धर्मेंद्र सिंह। जागरण

    संवाद सूत्र, कैराना। कैराना-झिंझाना मार्ग पर गांव गोगवान के निकट तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक सवार दो मौसेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। 

    पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतकों के स्वजन में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, हादसे के कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।

    सोमवार को क्षेत्र के गांव काकौर निवासी 20 वर्षीय राशिद अपने मौसेरे भाई 19 वर्षीय नाजिम निवासी गांव मंगलौरा जिला करनाल हरियाणा के साथ में बाइक से गांव गोगवान से कैराना आ रहा था। 

    दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही वह कैराना-झिंझाना मार्ग पर गोगवान बस स्टैंड के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार महेंद्रा कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद आरोपित चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। दोनों घायलों को राहगीरों की सहायता से कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

    मामले की जानकारी मिलने पर युवकों के स्वजन और कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी की। बाद में पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

    मृतक राशिद के पिता इस्लाम ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। उधर, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

    राजमिस्त्री थे दोनों मौसेरे भाई

    कैराना-झिंझाना मार्ग पर हादसे का शिकार हुए दोनों युवक राजमिस्त्री थे। वह घरों के निर्माण कार्य का ठेका भी लेते थे। सोमवार को वह गांव गोगवान में काम के लिए मजदूरों की तलाश में गए थे। 

    लौटते वक्त उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। युवक राशिद छह भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह शादीशुदा भी था। वहीं, नाजिम अविवाहित था। हादसे से मृतक युवकों के परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।