महापंचायत में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 11 घायल
किसान महापंचायत में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। इसमें 11 लोग घायल हो गए।

शामली, जागरण टीम। किसान महापंचायत में जा रही ट्रैक्टर-ट्राली बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। इसमें 11 लोग घायल हो गए।
दरअसल, ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर कुछ लोग रविवार को बाइपास रोड किनारे आयोजित किसान महापंचायत के लिए जा रहे थे। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर अचानक सामने आई बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इससे चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों व राहगीरों ने ट्राली के नीचे दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला और घायलों के लिए एंबुलेंस को काल किया गया। आरोप है कि मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। पुलिस टीम ने घायलों को ई-रिक्शाओं के माध्यम से सीएचसी के लिए भिजवाया। इस हादसे में अशोक, राजकुमार, महीपाल, विजय, जगमाल, ब्रहम सिंह, किरणपाल, ब्रहमपाल, सुरेश निवासीगण गांव भभीसा कांधला तथा ऋषिराज निवासी थानाक्षेत्र शाहपुर मुजफ्फरनगर सहित 11 लोगों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें अशोक, राजकुमार, महीपाल व विजय को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत, ट्रैक्टर चालक घायल
संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे के कांधला-कैराना मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
रविवार की सुबह को कैराना निवासी राजू अपने ट्रैक्टर पर कस्बे में आ रहा था। कस्बे के नजदीक सामने से रहे ट्रक की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रैक्टर चालक राजू मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि आरोपित चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ट्रैक्टर चालक ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।