परिवार समाधान केंद्र पर दंपती में नहीं हुआ समझौता
परिवार समाधान केंद्र पर दंपती में नहीं हुआ समझौतापरिवार समाधान केंद्र पर दंपती में नहीं हुआ समझौता।

परिवार समाधान केंद्र पर दंपती में नहीं हुआ समझौता
संवाद सूत्र, थानाभवन : परिवार समाधान केंद्र में समाजसेवियों की टीम ने विघटित परिवारों में समाधान कराने का प्रयास किया। हालांकि टीम किसी भी दंपती के बीच समझौता नहीं करा सकी।
थानाभवन थाना परिसर में भवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर के निर्देशन में रविवार को परिवार समाधान केंद्र का आयोजन किया गया। इनमें विघटित परिवारों के समाधान के लिए पांच परिवारों को बुलाया गया। इसमें समाजसेवियों की टीम ने परिवारों में समाधान का प्रयास किया। समाजसेवियों की टीम के प्रयास के बाद भी किसी दंपती के बीच समझौता नहीं हो सका। इस दौरान दीवान रमा देवी, मास्टर रमेशचंद सैनी, फरजंद अली, हरीश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।