भीषण गर्मी से जरा भी राहत नहीं, लू के थपेड़ों ने बिलबिलाया
भीषण गर्मी से जरा भी राहत नहीं ...और पढ़ें

भीषण गर्मी से जरा भी राहत नहीं, लू के थपेड़ों ने बिलबिलाया
शामली, टीम जागरण। भीषण गर्मी से जरा भी राहत नहीं मिल रही है। दिनभर तपिश रही और लू के थपेड़ों ने बिलबिलाए रखा।
तापमान अधिकतम 40.6 और न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि शुक्रवार को तापमान अधिकतम 40.4 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस था।
पिछले काफी दिनों से गर्मी का सितम बना हुआ है। गुरुवार रात में मौसम बदला था, लेकिन बूंदाबांदी ने उमस और बढ़ा दी थी। शनिवार सुबह आसमान साफ रहा और सुबह से ही गर्मी काफी अधिक थी। दिन चढ़ने के साथ सूर्यदेव के तेवर तल्ख होते गए और लोग पसीना-पसीना रहे। गर्म हवा यानी लू भी गत दिनों के मुकाबले अधिक रही। शीतल पेय की दुकानों पर भीड़ लगी रही। शहर में जगह-जगह छबील लगाई गई थी। लोग गला तर कर आगे बढ़ रहे थे। क्योंकि गर्मी में बार-बार गला सूख रहा था। दोपहर में बाजारों से लेकर मुख्य सड़कों पर सन्नाटा सा नजर आया। वहीं, सीएचसी और निजी अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सीएचसी के चिकित्सक डा. दीपक कुमार ने बताया कि गर्मी में इस तरह के मरीज बढ़ते ही हैं। डायरिया और डिहाइड्रेशन का खतरा अधिक रहता है। मरीजों को बताया जा रहा है कि खानपान कैसा रखें और क्या-क्या सावधानी बरतनी है। चिकित्सक डा. पंकज गर्ग ने बताया कि दिन में चार लीटर से अधिक पानी पिएं। घर से बाहर जाने से पहले एक से दो गिलास पानी जरूर पी लें। नींबू पानी का सेवन करना भी बेहतर है। पेट में दर्द, उल्टी-दस्त, बुखार जैसी समस्या हो तो चिकित्सक को दिखाएं। चिकित्सक की सलाह के बिना खुद से दवा न लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।