बीईओ के खिलाफ शिक्षक संगठनों ने खोला मोर्चा
बीईओ से परेशान जिले के शिक्षक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। तीन शिक्षक संगठनों ने गुरुवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपकर बीईओ शामली पर अवैध वसूली शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार आदि समस्याओं का समाधान कराएं जाने की मांग की।

शामली, जेएनएन। बीईओ से परेशान जिले के शिक्षक संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। तीन शिक्षक संगठनों ने गुरुवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपकर बीईओ शामली पर अवैध वसूली, शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार आदि समस्याओं का समाधान कराएं जाने की मांग की। उधर, बीईओ ने शिक्षकों के आरोप को गलत बताया है।
गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शामली, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तीनों जिलाअध्यक्ष पीयूष कुच्छल, सिकेंद्र निर्वाल व संजीव मलिक के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीईओ शामली को लेकर कार्यक्षेत्र में होने वाली विभिन्न समस्याओं के संबंध में बीएसए को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के अनुसार उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के साथ में अभद्र व्यवहार, अवैध वसूली व रोस्टर के मुताबिक कार्यालय में नहीं बैठते है। जिस कारण शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। ज्ञापन के अनुसार उन्होंने बीएसए से जल्द ही ऐसी समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की। इस दौरान विकास कुमार, मुकेश शर्मा, अमरपाल, उधम सिंह, संजीव कुमार, उपेंद्र कुमार, धीरेंद्र ब्रह्मचारी, राजकुमार, अशोक कुमार, दीपक भारद्वाज, आशीष पंवार, सुनील पंवार, सुधीर जावला, नरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विपिन कुमार, राजसिंह पुंडीर, भुपेश कुमार, विवेक मलिक, प्रहलाद सिंह, गौरव कुमार, संजीव खोखर, रविद्र बेनिवाल, पंकज कुमार, विनीत बेनीवाल, चंद्रपाल दहिया, प्रशांत बेनिवाल आदि मौजूद रहे।
--- इन्होंने कहा..
शिक्षक संगठनों द्वारा जो आरोप लगाए गए है। वह बिल्कुल निराधार है। मैं समय से अपनी डयूटी कर रहा है। ना हीं कभी किसी शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया।
- संजय डबराल, खंड शिक्षा अधिकारी शामली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।