हर पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाना लक्ष्य : मोहित
शामली जेएनएन। पात्रों की लाइन में अंतिम स्थिति में खड़े हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं
शामली, जेएनएन। पात्रों की लाइन में अंतिम स्थिति में खड़े हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना ही भाजपा और सरकार का एकमात्र लक्ष्य है। उनकी पार्टी और सरकार की पहचान राष्ट्रवाद और विकास है। यह बात भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कही।
गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केंद्र और प्रदेश मुख्यालय पर पार्टी की नीतियों और आगामी अभियान को लेकर जो कार्ययोजना बनी, उसे संगठन में निचले स्तर तक पहुंचाने के तहत भाजपा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रही है। इसी अभियान में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में निवेश के मुददे पर प्रदेश पूरे देश में नंबर दो पर आ गया है। सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की जो राह धरातल पर उतारी है, उससे देश और प्रदेश का एक-एक व्यक्ति अभिभूत है। दूसरे सत्र में जिले के प्रभारी जसवंत सैनी ने पार्टी की आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई से तीन दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने युवाओं से आह्वान किया कि योगी सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाए। तीसरे और अंतिम सत्र में जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने आभार जताया। संचालन महामंत्री राजेंद्र कुमार ने किया। जिला महामंत्री दामोदर सैनी, संगीता जिदल, शशि अरोरा, पीयूष सैनी, जिला कोषाध्यक्ष सुखचैन वालिया, कपिल पंवार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।