Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Dinner With PM Modi: जी-20 की सफलता के बाद पीएम संग भाेज करेगा 'शामली का लाल', निमंत्रण आने से परिवार में खुशी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 09:55 AM (IST)

    G-20 conference प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शामली के युवक को भेजा पत्र कल भोजन के लिए किया आमंत्रित। दिल्ली में सात से 10 सितंबर तक चले जी-20 सम्मेलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री ने दिल्ली पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ डिनर करने की घोषणा की थी। 22 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में डिनर का आयोजन होगा।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शामली के युवक को भेजा पत्र, कल भोजन के लिए किया आमंत्रित

    शामली, जागरण संवाददाता। जी-20 सम्मेलन सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेहद खुश हैं। उन्होंने एक अच्छी पहल करते हुए सम्मेलन के दौरान सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को भोजन के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। इसमें शामली के गांव मालैंडी निवासी युवक का नाम भी शामिल है। वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में प्रधान सेवक के रूप में तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित शर्मा के परिवार में हर्ष

    दिल्ली पुलिस के प्रधान आरक्षी एवं शामली जनपद के गांव मालैंडी निवासी अंकित शर्मा ने बताया कि बेटे को भी प्रधानमंत्री ने डिनर के लिए आमंत्रित पत्र भेजा है। अंकित का चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार के लोगों ने अंकित को शुभकामनाएं दी। स्वजन ने बताया कि 2010 में सिपाही के पद पर उसकी तैनाती दिल्ली पुलिस में हुई थी।