फोरलेन के लिए टै्रफिक एंड एक्सल लोड सर्वे शुरू
शामली जेएनएन पानीपत-नगीना फोरलेन हाइवे के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने प्रस्तावित हाइवे के लिए कैराना से ट्रेफिक एंड एक्सल लोड सर्वे का कार्य शुरू किया है।
शामली, जेएनएन: पानीपत-नगीना फोरलेन हाइवे के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने प्रस्तावित हाइवे के लिए कैराना से ट्रेफिक एंड एक्सल लोड सर्वे का कार्य शुरू किया है। माना जा रहा है कि सर्वे पूर्ण होने पर जल्द निर्माण शुरू हो सकता है। शुक्रवार को पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पंजीठ गांव के निकट जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड उदयपुर की ओर से सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने मार्ग पर अस्थायी डिवाइडर बनाकर हरियाणा जा रहे लोडेड वाहनों को रोका तथा ट्रेफिक एंड एक्सल लोड सर्वे का कार्य किया गया। कंपनी के हिमांशु सिंह ने बताया कि जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड को पानीपत से शामली तक सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है। इसी के चलते कंपनी की ओर से ट्रेफिक एंड एक्सल लोड सर्वे के लिए कैंप लगाया गया है, जिसमें रोड का डिजाइन, वाहनों का वजन, फिटनेस के साथ ही ट्रेफिक काउंट का काम किया जा रहा है। इ सके लिए सात दिवसीय कैंप कैराना में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य के बाद आगामी महीनों में फोरलेन हाइवे का निर्माण शुरू होने की संभावना हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।