Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना में स्टेडियम न ट्रैक, कैसे हो युवाओं का विकास

    कैराना महाभारत काल से ही ऐतिहासिक महत्व रखता है। भाजपा सरकार में अपराध का ग्राफ गिरने के बाद कैराना के युवा अपने सपनों को पंख लगने की ओर अग्रसर दिखाई दे रहे हैं लेकिन पर्याप्त सुविधाओं का अभाव होने के कारण युवा सड़को के किनारे दौड़कर अपना भविष्य संवारने में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 23 Mar 2022 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    कैराना में स्टेडियम न ट्रैक, कैसे हो युवाओं का विकास

    शामली, जेएनएन। कैराना महाभारत काल से ही ऐतिहासिक महत्व रखता है। भाजपा सरकार में अपराध का ग्राफ गिरने के बाद कैराना के युवा अपने सपनों को पंख लगने की ओर अग्रसर दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पर्याप्त सुविधाओं का अभाव होने के कारण युवा सड़को के किनारे दौड़कर अपना भविष्य संवारने में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं, स्टेडियम न होने के कारण युवाओं को खेलों में प्रतिभाग एवं भर्तियों समेत अन्य नौकरियों के फिजिकल की तैयारियों के लिए सड़कों पर ही सुबह व शाम के समय पसीना बहा रहे है। लेकिन जनप्रतिनिधियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना लोकसभा व विधानसभा सीट होने के साथ साथ वेस्ट यूपी में राजनीति का केंद्र माना जाता है। विधानसभा में कैराना व झिझाना नगर पालिका होने के साथ-साथ कैराना व ऊन विकास खंड कार्यालय भी मौजूद है। इसमें तीन लाख 21 हजार 638 मतदाता मौजूद है। इसी के साथ-साथ कैराना व ऊन ब्लाक में लगभग आठ दर्जन के आसपास ग्राम पंचायत मौजूद है। विधानसभा का विशाल क्षेत्र होने के बावजूद यहां के युवाओं को आज तक एक स्टेडियम नहीं मिल पाया है। इस कारण यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली व पंजाब समेत विभिन्न राज्यों व जिलों में रहकर तैयारियां करनी पड़ रही है। कैराना विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त स्थान न होने के कारण व्यायाम व अन्य खेलों की तैयारियां करने के लिए स्टेडियम न होने से युवा खेल प्रतियोगिता में काफी पिछड़ रहे हैं।

    ----

    सड़कों पर अभ्यास करने को मजबूर

    युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। युवाओं की इस परेशानी की ओर कोई प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा। इसके चलते युवाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    --

    चोटिल होकर अधर में रह जाते हैं सपने

    सड़कों पर अभ्यास करते हुए। अधिकतर युवा हादसों के शिकार हो रहे हैं। स्टेडियम न होने के कारण युवा सुबह शाम सड़कों पर दौड़ लगाते हुए चोटिल हो जाते हैं। इस कारण पुलिस और आर्मी में भर्ती होने का सपना केवल सपना बनकर रह जाता है। कुछ युवा अपने भविष्य को चार चांद लगाने के लिए दिन रात मेहनत करते है, लेकिन हादसों के शिकार होने के चलते वह मंजिल से भटक जाते हैं।

    --

    स्टेडियम न होने के कारण क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि कम हो गई है। युवाओं में खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की भावना दिन-प्रतिदिन समाप्त हो रही है।

    आदर्श मेहरवाल, युवा

    --

    कैराना में खेल स्टेडियम नहीं होने के कारण वह सुबह शाम सड़क किनारे दौड़ता है। शारीरिक व्यायाम भी सड़क किनारे करता है। ऐसे में युवाओं को अक्सर हादसों का शिकार होने का खतरा रहता हैं। बहुत से युवा तो हादसों की चपेट में आ जाते हैं।

    ऋतिक चौहान, युवा

    --

    भारतीय सेना की तैयारी कर रहा हूं। कोई खेल स्टेडियम न होने के कारण अन्य जिलों में रहकर कोचिग कर अपने भविष्य को निखारने का प्रयास कर रहा हूं।

    शुभम कुमार, युवा

    --

    कैराना में स्टेडियम न होने के कारण युवाओं की इच्छाएं साकार रूप नहीं ले पा रही है। जिस कारण कैराना के अक्सर युवा देश की सेवा व खेल क्षेत्र में शामिल होने से वंचित रह जाता है।

    मनीष शर्मा, युवा

    ----

    कैराना विधानसभा के तहत स्टेडियम न होने के कारण अक्सर युवाओं को सड़क किनारे अभ्यास करते हुए देखा गया है। कैराना नगर समेत विकास खंड कार्यालय कैराना व ऊन में विधायक नाहिद हसन विधानसभा में आवाज उठाकर पुरजोर से यह विकास कार्य पूरा कराएंगे। इसी के साथ युवाओं के रोजगार के लिए भी सार्थक प्रयास किए जाएंगे।

    -चौधरी इकरा हसन, सपा नेत्री एवं प्रतिनिधि सपा विधायक