Shamli News: काम में लापरवाही बरतने पर एसएसपी की कार्रवाई; लाखों की चोरी का राजफाश न होने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
Shamli News In Hindi लाखों की चोरी का राजफाश न होने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर कर दिए गए। कस्बे में हुई चोरी खोलने में नहीं मिली पुलिस को सफलता। चोरी के राजफाश के लिए पुलिस अभी तक हवा में ही तीर चला रही थी। इसके साथ ही कस्बे में पिछले कुछ दिनों से घटनाएं भी बढ़ गई। लाइन हाजिर की कार्रवाइ से विभाग में खलबली मची है।

संवाद सूत्र, थानाभवन/शामली। कस्बे में विदेशी मुद्रा, जेवरात समेत लाखों की चोरी की घटना का राजफाश न होने व काम में लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हजार कर दिया हैं। एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया हैं।
राघवेंद्र सिंह को किया लाइन हाजिर
थानाभवन थाने की नगर पुलिस चौकी पर तैनत चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी अभिषेक ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी को लाइन में भेजने का निर्णय लिया। दरअसल, कस्बे में बंद पड़े बिजेंदर शर्मा के मकान में चोरों ने ताला दौड़कर विदेशी मुद्रा समेत लाखों की नगदी एवं जेवर चोरी कर लिए थे।
थानाभवन पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पुलिस अधीक्षक ने घटना में गंभीरता बरतते हुए इसका जल्द से जल्द राजफाश करने के निर्देश दिए थे। वहीं दूसरी ओर कस्बे में अशरफ कालोनी में भी आठ नवंबर को चोरों ने घर के बाहर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की थी। दोनों ही चोरी के मामले का थानाभवन पुलिस अभी तक कोई राजफाश नहीं कर पाई।
बताया जा रहा है कि कस्बा क्षेत्र में घटना पर लगाम नहीं लगा पाने से नाराज एसएसपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। इंटरनेट मीडिया में चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने के मामले में अनेकों चर्चाएं रही। एसएसपी अभिषेक के सख्त रवैये के चलते हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।