शादी की जिद पर अड़ा सिरफिरा, लड़की ने मना किया तो कर दी ऐसी हरकत; अब जाना पड़ेगा जेल
Shamli News | UP News | शामली में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी से पहले एक युवक से दोस्ती थी जिसने शादी का दबाव बनाया। परिवार ने उसकी शादी कहीं और कर दी। आरोपी शादी के बाद भी धमकी देता रहा और पति को अश्लील वीडियो भेज दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, शामली। एक महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करके बताया कि शादी से पहले से एक वह युवक से बातचीत करती थी। युवक ने शादी का दबाव बनाया, लेकिन स्वजन ने दूसरे युवक से उसकी शादी कर दी थी।
आरोपित शादी के बाद भी लगातार जबरन शादी करने की धमकी देता रहा। आरोपित ने शादी न करने पर पति को महिला की अश्लील वीडियो भेज दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपित की तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद निवासी एक महिला ने शामली कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक वर्ष पहले जब उसकी शादी नहीं हुई थी तब इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती शामली निवासी सलमान नाम के लडके से हुई थी। उसने शादी का वायदा किया था और लगातार उसके फोटो मांगता था।
इस दौरान युवती का रिश्ता किसी दूसरे युवक से तय हो गया और शादी की तारीख तय हो गई। जब युवती ने सलमान को शादी के बारे में बताया तो उसने युवती की वीडियो और फोटो उसके होने वाले पति को भेजने की धमकी। इसके बाद युवती की शादी हो गई, लेकिन सलमान उसे परेशान करता रहा।
आरोपित ने धमकी दी कि यदि उससे शादी नहीं की तो वह महिला के पति को अश्लील वीडियो भेज देगा। एक दिन सलमान ने उसके पति के मोबाइल पर मैसेज करते हुए उन्हें धमकी दी तथा अश्लील बातें मैसेज में लिखी।
इतना ही नहीं कुछ अश्लील वीडियो व फोटो उसके पति व महिला के भाई को भेज दी। साथ ही उसके पति के नाम से इंस्टाग्राम आइडी बनाकर उसकी वीडियो व फोटो अपलोड कर दिए। विरोध करने पर उन्हें हत्या की धमकी दी गई।
पीड़ित शामली कोतवाली पहुंची और आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विरेंद्र कसाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।