वैगनआर कार पुलिस ने रुकवाई तो करने लगे फायर... दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 10 लाख बरामद
शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। ये बदमाश धागा व्यापारी के मैनेजर से 32 लाख की लूट में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से 10 लाख रुपये बरामद किए हैं और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायल बदमाश बागपत जिले के रहने वाले हैं।

जागरण संवाददाता,शामली। पानीपत-खटीमा हाइवे पर कार सवार दो बदमाशों से एसओजी की मुठभेड़ हो गई। दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपए कैश बरामद किया। बदमाशों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर सिंभालका-बलवा बाइपास पर धागा व्यापारी के मैनेजर से 32 लाख रुपए की लूट की थी। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
पानीपत के सपन टैक्स मंदाना धागा कंपनी के मालिक ललित जैन धागा का मैनेजर अनिल नरवाल, चालक सतनाम मंगलवार शाम मेरठ में छह व्यापारियों से 32 लाख रुपए कलेक्शन करके शामली को होते हुए पानीपत जा रहे थे।
मंगलवार शाम कोतवाली क्षेत्र में बलवा-सिंभालका बाइपास पर भारत सरकार लिखी बोलेरो एवं वैगनआर सवार चार बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर गाड़ी रुकवा ली थी और 32 लाख रुपए से भरा बैग, मैनेजर का आइफोन लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर राजफाश के लिए चार टीमों को लगाया था।
बागपत जिले के गांव बेहड़ा निवासी हैं दोनों बदमाश
रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि धागा व्यापारी के मैनेजर से लूट करने वाले बदमाश पानीपत-खटीमा हाइवे पर घटना को अंजाम दे सकते हैं। सूचना पर एसओजी टीम, कोतवाली पुलिस ने चेकिंग शुरू की। गांव मन्ना माजरा के निकट एक वैगनआर कार को चेकिंग के लिए रोका तो आरोपितों ने गाड़ी जंगल की ओर मोड़ ली। इस बीच एक बदमाश गाड़ी से फायरिंग करने लगा। बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश घायल होकर गिर गया। जबकि दूसरा बदमाश गाड़ी से उतरकर भागने लगा।
मंगलवार को सिंभालका-बलवा बाइपास पर की थी लूट
जवाबी फायरिंग में दूसरा बदमाश भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम गौरव और मोहित निवासी गांव बेहड़ा जिला बागपत बताया। पुलिस ने गाड़ी से 10 लाख रुपए कैश, बदमाशों के पास से तमंचा आदि बरामद किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
छह बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि घटना के दौरान छह लोग थे। पुलिस फरार चार आरोपितों की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।