Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: भारतीय सेना जिंदाबाद... पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम ने खून से टी-शर्ट पर लिखकर दीं बधाइयां

    शामली के पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खून से नारे लिखकर बधाई दी। उन्होंने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में नारे लिखे और आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई को सराहा। हाजी इस्लाम पहले भी नहर में प्रदर्शन और दुष्कर्म मामले में धरने के कारण चर्चा में रहे हैं। दो साल पहले यमुना नहर में खड़े होकर प्रदर्शन भी किया था।

    By abhishek kaushik Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 26 May 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्व चेयरमैन ने खून से टी-शर्ट पर लिखा भारतीय सेना जिंदाबाद

    संवादसूत्र, जागरण, कांधला। पहलगाम घटना के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कस्बे के पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम ने अपने रक्त से टी-शर्ट पर भारतीय सेना जिंदाबाद समेत कई स्लोगन लिखकर देशवासियों को बधाई दी। पूर्व चेयरमैन पहले भी चर्चाओं में रह चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी यमुना नहर पटरी मनकामेश्वर महादेव मंदिर के समीप कांधला नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हाजी इस्लाम ने अपने साथियों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी। हाजी इस्लाम ने अपने रक्त से भारतीय सेना, मोदी, योगी, सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह जिंदाबाद के नारे लिखे।

    उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में आपरेशन सिंदूर का परचम लहरा रहा है। विश्व भी भारतीय सेना के पराक्रम को देखकर आश्चर्यचकित है। पाकिस्तान में आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने के बाद भारतीय सेना ने आतंकवाद की रीड की हड्डी तोड़ने का काम किया है। आज देश को सेना पर नाज है। हमारे देश की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षित हाथों में है। हम सभी अपने देश की मजबूत सेना के कारण आज सुरक्षित हैं। सेना के पराक्रम की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।

    इस दौरान उनके साथ राजेश, आकाश रावत, भूरा मलिक, दिनेश कुमार ओर सौरभ कुमार मौजूद रहे। वहीं, दो साल पहले पूर्व चेयरमैन ने पूर्वी यमुना नहर के बीच में खड़े होकर नगर पालिका की व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके अलावा सपा सरकार के दौरान एक मूकबधिर युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में थाने के बराबर में एक सप्ताह तक धरना दिया था। तब 24 घंटे तक वह वहीं पर बैठे रहते थे। रात में भी धरना जारी रहता था।