Shamli News: साइबर ठगी में नया मोड़... आरोपित के मोबाइल फोन की आईएमईआई खोलेगी डिजिटल अरेस्ट की कड़ी
जामताड़ा से शुरू होकर हरियाणा और राजस्थान तक फैले इस अपराध में अब सहारनपुर के युवक का नाम भी जुड़ गया है। पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच करेगी क्योंकि इस साल शामली में 15 लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी हो चुकी है। पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है पर साइबर ठग नए तरीके अपना रहे हैं।

जागरण संवाददाता, शामली। झारखंड के जामताड़ा से शुरुआती दौर में साइबर ठगी की कई घटनाएं हुई। इसके बाद अपराध बढ़ता गया और ठग राजस्थान, हरियाणा के नूह में बैठकर भी देशभर में ठगी करने लगे। हाल ही में कई ठगी के मामलों में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने हरियाणा के नूह, राजस्थान के बिकानेर में दबिश दी थी, लेकिन अब डिजिटल अरेस्ट कर ठगी के मामले में सहारनपुर के युवक का नाम भी सामने आया है।
शामली पुलिस दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आरोपित के मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर की जांच करेगी, जिससे शामली में हुई दो डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं का भी राज खुल सके।
तकनीकी युग है, और अधिकतर लोग इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कोविड काल के बाद से साइबर ठगी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। शामली में जनवरी से अभी तक 15 लोगों से एक करोड़ से अधिक रुपयों की ठगी, ट्रेंडिंग, डिजिटल अरेस्ट और वर्क फार्म होम के नाम पर हो चुकी है। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक करती है, लेकिन साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके से लोगों को अपने झाल में फंसा लेते है।
झारखंड, हरियाणा, राजस्थान के बाद अब वेस्ट यूपी में ठगी कर रहे ठग
तत्कालीन साइबर क्राइम थाना प्रभारी संजीव भटनागर ने जब कई मामलों में विवेचना की तो अधिकतर ठगों की लोकेशन हरियाणा के नूहं, हरियाणा और राजस्थान से जुड़े सीमा वाले जिलों एवं राजस्थान के बीकानेर में मिली। कई बार टीम दे आरोपितों की तलाश में दबिश भी दी, लेकिन आरोपित पुलिस के पहुंचने से पहले ही होटल छोड़कर फरार हो गए।
शामली में दो लोगों से हो चुकी लाखों रुपये की ठगी, दो से हुआ है प्रयास
हरियाणा, राजस्थान के बाद अब वेस्ट यूपी में सहारनपुर के युवक भी डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शामली में पिछले चार महीने में हुई डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में आरोपित अर्जुन सिंह तो शामिल नहीं इसके लिए उसके मोबाइल फोन के आइएमइआइ नंबर की जांच साइबर क्राइम थाना पुलिस करेगी।
थाना प्रभारी सीमा शर्मा ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली पुलिस को ई-मेल किया जाएगा। यदि अर्जुन गैंग का हाथ मिलता है तो उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।