Shamli Accident: रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर; महिला की मौत
Shamli Accident गाड़ी चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया। यह घटना रिंग रोड सेहटा पुल के पास हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला कांधला थाना क्षेत्र के गांव भारसी की निवासी थी।

जागरण संवाददाता, शामली। Shamli Accident: नगर कोतवाली क्षेत्र में रिंग रोड सेहटा पुल के पास गाड़ी चालक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने गाड़ी चालक को भी पकड़ लिया।
सामने से मारी कार चालक ने बाइक में टक्कर
कांधला थानाक्षेत्र के गांव भारसी निवासी कुणाल शनिवार सुबह अपनी मां बबली पत्नी पप्पू के साथ बाइक से बनत जा रहा था। जैसे ही वह नगर कोतवाली क्षेत्र में रिंग रोड सेहटा पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। आसपास के लोग भी एकत्र हो गया।
सीएचसी लेकर पहुंचे लोग
घायल कुणाल अपनी मांग ई-रिक्शा से लेकर शामली सीएचसी पहुंचा। प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सकों ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पर स्वजन भी पहुंच गए थे।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि आरोपित कार चालक नवाब निवासी गांव कुड़ाना कोतवाली है। वह कार से अपने गांव से बागपत के गांव बिजरोल जा रहा था। उसे पकड़ लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।