डेढ़ सौ घरों को ध्वस्त कर बनेगा टोल प्लाजा
शामली के झिझाना में मेरठ करनाल हाईवे छह लेन में पास हो गया है। ...और पढ़ें

शामली, जेएनएन। शामली के झिझाना में मेरठ करनाल हाईवे छह लेन में पास हो गया है। इस पर कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नक्शा बनाने वालों ने एक गांव को उजाड़ने का मन बना लिया है। मेरठ करनाल हाईवे पर गांव लक्ष्मणपुरा में टोल प्लाजा प्रस्तावित है। इसके निशान भी लगा दिए गए हैं। गांव के करीब डेढ़ सौ घर टोल प्लाजा की जद में आ गए हैं। यदि सौ से दो सौ मीटर आगे पीछे टोल टैक्स हो जाए तो यह आधा गांव उजड़ने से बच सकता है।
झिझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित गांव लक्ष्मणपुरा में टोल टैक्स प्रस्तावित है। छह लाइन बन रहे हाईवे पर जब सर्वे हुआ होगा तो किस तरीके से लक्ष्मणपुरा गांव के बीच में टोल प्लाजा प्रस्तावित कर दिया। जहां पर टोल प्लाजा होता है, वहां पर सड़क को चार गुना चौड़ा कर दिया जाता है। जिससे आधे से ज्यादा गांव तबाही की कगार पर खड़ा है। मेन हाईवे पर स्थित सरकारी स्कूल भी पूरी तरह टोल प्लाजा की जद में आ गए हैं।
पूरा गांव इस मामले को लेकर पिछले एक सप्ताह से सदमे में है। कई बार हाईवे पर प्रदर्शन कर चुके हैं व डीएम को भी शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन नेशनल हाईवे वाले तोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बता रहे हैं। ------------ सैकड़ों वर्ष पुराना गांव, कागजों में नहीं आबादी
झिझाना : खसरा खतौनी में मेरठ करनाल हाईवे पर बसा करीब सौ वर्ष पूर्व बसा गांव लक्ष्मणपुरा कागजों में कृषि भूमि में दर्ज है। मौके पर आबादी दर्ज नहीं है। इस मामले में तहसीलदार अजय शर्मा ने बताया कि गांव वालों ने उस समय 143 नहीं कराई होगी। जिस कारण खसरा में कृषि भूमि दर्ज हैं। किसकी लापरवाही है यह नहीं कहा जा सकता। आबादी दर्ज नहीं होने के कारण मुआवजा भी गांव वालों को नहीं मिलेगा।
-------
मजदूर तबके का है पूरा गांव
झिझाना : गांव लक्ष्मणपुरा में अधिकतर गरीब लोगों के घर हैं। कश्यप समाज से ताल्लुक रखने वाले यह लोग मजदूर वर्ग के हैं जो हर रोज कमाकर खाने वाले हैं। यदि इनका आशियाना टूट गया तो कुछ लोग तो तबाह हो जाएंगे। इनके पास इतना पैसा भी नहीं है कि यह दोबारा अपने मकान बना सके।
----
डीएम को भेजी जाएगी रिपोर्ट : तहसीलदार
झिझाना : ऊन तहसीलदार अजय शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ सौ मकान इसकी जद में है। जिस समय नक्शा पास हुआ, किसने यह नक्शा पास किया है, यह जानकारी नहीं है। फिलहाल डीएम साहब को अवगत करा दिया गया है। एक रिपोर्ट भी भेजी जा रही है कि इस टोल प्लाजा को गांव से करनाल की तरफ या शामली की तरफ सौ से दो सौ मीटर हटा दिया जाए ताकि पूरा गांव बच सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।