Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दौड़ में राधा, शांतनु और भाला फेंक में नीरज, आकांक्षा अव्वल

    वीवी पीजी कालेज में दो दिवसीय 30 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। दौड़ भाला फेंक व गोला फेंक आदि स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 14 Mar 2022 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    दौड़ में राधा, शांतनु और भाला फेंक में नीरज, आकांक्षा अव्वल

    शामली, जेएनएन। वीवी पीजी कालेज में दो दिवसीय 30 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। दौड़, भाला फेंक व गोला फेंक आदि स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

    खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य डा. सुधीर कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमारे भीतर मैत्री भावना का विकास होता है। हार एवं जीत को हमें सकारात्मक भाव से ग्रहण करना चाहिए। खेलकूद व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है। क्रीड़ा अधिकारी डा. प्रताप कुमार ने खेल नियमों के बारे में जानकारी दी और शारीरिक शिक्षा के प्रवक्ता धर्मेद्र कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। स्वास्थ्य को बेहतर रखने में खेलकूद अहम है। इसके बाद स्पर्धा शुरू हुई। छात्रों की 100 मीटर दौड़ में शांतनु, पंकज कुमार, मधुर क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों की 100 मीटर दौड़ में राधा ने बाजी मारी। आंचल दूसरे और वैष्णों तीसरे स्थान पर रही। छात्रों की 800 मीटर दौड़ में राधा, आंचल, दीपा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। छात्रों की 800 मीटर दौड़ में शांतनु पहले स्थान पर रहे। गौरव ने दूसरा और प्रशांत तीसरा स्थान हासिल किया। छात्रों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज प्रथम, बादल द्वितीय, आशीष तीसरे स्थान पर रहे। जबकि छात्राओं में आकांक्षा, राधा, गुंजन क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहीं। छात्रों की गोला फेंक स्पर्धा में आदिल, आशीष, समीर और छात्राओं में दीपा, आकांक्षा, राधा ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डा. मंजू मगन, डा. नीना छोकर, पूजा, बबली रानी, नारायण सिंह, निर्भय सिंह, डा. मृदुला जैन, डा. अरविद, डा. अनुप्रिता, ऋचा भारद्वाज, नवनीत गर्ग व भीष्म सिंह आदि मौजूद रहे।