Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News: प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की वीडियो स्टेटस पर लगाना पड़ा भारी, पुलिस ने दबोचा

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 09:00 PM (IST)

    Shamli News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो को अभद्रता के साथ एडिट कर स्टेटस पर लगाने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को हिरासत में लिया गया। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की वीडियो स्टेटस पर लगाना पड़ा भारी

    आकाश, शामली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो को अभद्रता के साथ एडिट कर स्टेटस पर लगाने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को हिरासत में लिया गया। लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी के आदेश पर इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। मंगलवार को शामली से इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुई। वीडियो एक युवक ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाई थी।

    पीएम मोदी के भाषण को किया गया एडिट

    वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की वीडियो में एक बच्चे की वीडियो एडिट की गई। जिसमें अभद्र टिप्पणी हो रही है। वीडियो प्रसारित होने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित की तलाश की। शाम को कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला पंसारियान निवासी आसिफ को हिरासत में ले लिया।

    मुकदमा हो गया है दर्ज

    थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर यदि कोई भी अभद्र टिप्पणी कर या एडिट वीडियो साझा करते है तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आरोपित को हिरासत में लिया गया।

    यह भी पढ़ें: दिग्गजों के ‘कुरुक्षेत्र’ में घमासान, यहीं से पहली बार मायावती पहुंची थी संसद; समझें बिजनौर लोकसभा सीट का सियासी समीकरण