Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली विभाग ने फिर शुरू किया अभियान, घर-घर जाकर कनेक्शन काट रही है टीम

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:10 PM (IST)

    कैराना में ऊर्जा निगम की टीम ने कंडेला हिंगोखेड़ी शेखूपुरा और मन्ना माजरा गांवों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 30 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए जिनसे 70 हजार रुपये का बकाया वसूला गया। अवर अभियंता साजिद अली ने बताया कि यह अभियान लाइन लॉस कम करने के लिए चलाया गया और आगे भी जारी रहेगा।

    Hero Image
    बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर काटे कनेक्शन

    संवाद सूत्र, कैराना। ऊर्जा निगम की टीम ने गांव कंडेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा व मन्नामाजरा में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 30 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए, जबकि 70 हजार रुपये बकाया वसूला गया।

    बुधवार को अधिशासी अभियंता चतुर्थ जयप्रकाश गौतम व एसडीओ प्रथम अमित कुमार शाक्य के निर्देश पर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र कंडेला पर तैनात अवर अभियंता साजिद अली के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के गांव कंडेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा व मन्ना माजरा में अभियान चलाया। इस दौरान 30 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए, जबकि 70 हजार रुपये का बकाया वसूल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अवर अभियंता साजिद अली ने बताया कि अत्यधिक लाइन लास के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांव कंडेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा व मन्ना माजरा में अभियान चलाया गया है, जिसमें करीब दो करोड़ रुपये के बकाये पर 30 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। इस दौरान 70 हजार रुपये का बकाया भी वसूला गया है। बकायेदारों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।