Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली बिल में अब मिलेगी छूट, आप भी इस सरकारी योजना का उठा सकते हैं लाभ; समझें पूरा प्रोसेस

    Updated: Thu, 19 Sep 2024 11:47 AM (IST)

    प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत उत्तर प्रदेश शामली जिले में 15 हजार घरों को सोलराइज किया जाएगा। इस योजना के तहत 300 यूनिट की बिजली और सब्सिडी मिलेगी। यूपी नेडा ने शुरुआती दौर में तीनों तहसील क्षेत्रों में 102 घरों पर रूफ टॉप स्थापित कराए हैं। सोलर पैनल लगाने के लिए आप अपने घर के लोड के अनुसार लगवा सकते हैं।

    Hero Image
    बिजली के बिल में मिलेगी छूट, सूर्य घर से बिखेरेगी रोशनी

    अनुज सैनी, शामली। जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना से 15 हजार लाभार्थियों के घर रोशन होंगे। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को लेकर ऐसा उत्साह दिखा है कि जनपद में दिए लक्ष्य से तीन गुना पंजीकरण कराए गए हैं। यूपी नेडा ने शुरुआती दौर में तीनों तहसील क्षेत्रों में 102 घरों पर रूफ टॉप स्थापित कराए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 15 हजार घरों को सोलराइज का लक्ष्य मिला है। इस योजना के तहत 300 यूनिट की बिजली (तीन किलोवाट सोलर रूफ टाप) के साथ ही उपभोक्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी दी जा रही है।

    घरेलू उपभोक्ता अपने स्वीकृत विद्युत भार एक से 10 किलोवाट तक का सोलर रूफ टाप लगा सकते हैं। इसमें नान डीसीआर पैनल लगाने पर उपभोक्ता सब्सिडी का पात्र नहीं होगा, लेकिन उनके आवेदन भी पोर्टल पर स्वीकार्य होंगे अर्थात वाणिज्यिक उपभोक्ता को सब्सिडी देय नहीं होगी।

    एक से दो किलोवाट विद्युत भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफ टाप प्लांट लगाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। यूपी नेडा के अनुसार जिले में 15 हजार उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन इसमें तीन गुना 45 हजार 152 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया हैं। इसके उपरांत लाभार्थी आवेदन करेंगे। इनका चयन मानक के के हिसाब से कराया जा रहा हैं।

    पोर्टल पर दर्ज लाभार्थी को मिलेगा ऋण

    दो किलोवाट के सोलर रूफ टाप प्लांट की स्थापना पर लाभार्थी का अनुमानित व्यय पर एक लाख 20 हजार आता है, जो भी सोलर रूफ टाप लगाएगा। उसे पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थी को बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। तीन किलोवाट क्षमता तक के सोलर रूफ टाप की स्थापना कराने के लिए बैंकों द्वारा उपभोक्ता को सात प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।

    शामली में पांच कंपनियां वेंडर की सूची में पंजीकृत

    जिले में यूपी नेडा मुख्यालय से वेंडर के रूप में पांच कंपनियों को इमपेनल्ड किया है। इनमें ग्रीन ऐजेंसी सोल्यूशन शिवमूर्ति शामली, जितेंद्र इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन मेरठ करनाल रोड शामली, ऊर्जा सोल्यूशन कसेरवा कला गढीपुख्ता, एके दास एंटरप्राजेज कुतुबगढ थानाभवन, श्री बालाजी बैट्री मेरठ करनाल रोड शामली को शामिल किया गया हैं। ये कंपनियां ही रूफटाप का कार्य करेंगी।

    102 घरों पर लगाए रूफटाप

    जिले के थानाभवन, कैराना, शामली, ऊन क्षेत्र में फिलहाल तक पात्र मिलने पर 102 लाभार्थियों के यहां रूफटाप लगाए जा चुके है। रूफाटाप को लेकर लाभार्थियों में खासा उत्साह भी हैं। यहीं वजह है कि लक्ष्य से कई गुना तक आवेदन आ चुके हैं।

    लोड के हिसाब से लगेगा सोलर पैनल

    यदि किसी उपभोक्ता के घर पर एक किलोवाट का कनेक्शन है तो उसे मात्र एक किलोवाट बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल लगाने की छूट मिलेगी। इस पर होने वाले खर्च पर केंद्र व प्रदेश सरकार अनुदान प्रदान करेगी। इसमें एक किलोवाट पर 45 हजार, दो किलोवाट पर 90 हजार व तीन किलोवाट पर एक लाख आठ हजार रुपये की सब्सीडी मिलेगी। सोलर पैनलों की कार्य क्षमता अवधि 25 वर्ष है।

    यूपीनेडा, परियोजना अधिकारी आरबी वर्मा ने बताया-

    पीएम सूर्य घर योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिले में 15 हजार का लक्ष्य है, फिलहाल पोर्टल पर 45 ने पंजीकरण कराया है, जबकि 1901 आवेदन आए हैं। यदि किसी उपभोक्ता के पास इसके लिए रुपया नहीं है तो उसे ऋण भी दिलाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: Vande Bharat: 23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

    comedy show banner
    comedy show banner