Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम में चयन के लिए ट्रायल मैच में शामिल होंगी मोनिका

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 08:06 PM (IST)

    दिल्ली के तुगलकाबाद में चल रही नेशनल महिला शूटिग चैंपियनशिप में क्वालीफाई क रने के बाद मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब ने निशानेबाज मोनिका को बधाई दी।

    Hero Image
    भारतीय टीम में चयन के लिए ट्रायल मैच में शामिल होंगी मोनिका

    शामली, जेएनएन। दिल्ली के तुगलकाबाद में चल रही नेशनल महिला शूटिग चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के बाद शामली के मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब की निशानेबाज मोनिका सिंह भारतीय टीम में चयन को ट्रायल मैच में प्रतिभाग करेंगी। क्लब की ओर से उन्हें बधाई दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को शामली के गांव लिलौन स्थित मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब के अध्यक्ष मुनव्वर मंसूरी ने बताया कि मोनिका तोमर ने दिल्ली में जारी चैंपियनशिप में एयर पिस्टल सीनियर वर्ग में अच्छा स्कोर करके बढ़त बना रखी है। इस कारण भारतीय टीम में चयन को होने वाले ट्रायल के लिए उन्होंने क्वालीफाई कर लिया है। जनवरी में आयोजित ट्रायल मैच में शामली से मोनिका तोमर भी प्रतिभाग करेंगी। करीब एक साल से वह प्रशिक्षण ले रही हैं। इस दौरान कोच नदीम मंसूरी व निशानेबाजों, अवनीश मलिक, सचिन, राहुल कुमार,आरिश चौधरी, अभिमन्यु, अवनीश ,अभिषेक ,विवेक आदि मौजूद रहे। जिले का नाम रोशन करने

    के अभियान पर हैं बेटियां

    जिला प्रशासन शामली एवं शामली रायफल क्लब के तत्वावधान में निश्शुल्क निशानेबाजी शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बेटियों के सबल होने से समाज सबल होता है। अपनी बेटियों को खेल, शिक्षा एवं हर तरीके से हुनरमंद बनाएं, ताकि वे स्वस्थ्य समाज का निर्माण कर सकें। शनिवार को निशानेबाजी शिविर में हिदू कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को एयर रायफल एवं एयर पिस्टल का प्रशिक्षण शूटिग कोच मुकेश चौधरी ने कराया। प्रशिक्षण ले रही छात्रा राखी, विशाखा, प्राची, पलक मलिक, निक्की शर्मा, कीर्ति, सिया, तुलसी, साबिया निशानेबाजी प्रशिक्षण से उत्साहित हैं। इस दौरान खेल प्रशिक्षिका अतुल वर्मा, आस्था चौधरी, हिमांशु मलिक, अक्षर जावला, सौरभ चौधरी, मंटू सिंह, निखिल पंडीर, रितेश शर्मा, अंशुल चौहान आदि उपस्थित रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner