Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेधावियों का पुरस्कार देकर किया सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 06:22 AM (IST)

    सेंट आरसी कांवेंट स्कूल मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छह से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

    मेधावियों का पुरस्कार देकर किया सम्मान

    शामली, जेएनएन। सेंट आरसी कांवेंट स्कूल मे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छह से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में विशेष स्थान प्राप्त करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

    बुधवार को शहर के सेंट आरसी कावेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ स्कूल चेयरमैन अरविद संगल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी ही देश के भविष्य का निर्माण करती है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे शुरू से ही जीवन पथ पर सफल होने का लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी दिनचर्या को नियमित एवं संयमित करें, तभी वो अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। स्कूल के सभी विद्यार्थियों को इन मेधावी छात्र-छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। कक्षा छह के सभी सेक्शनों में लविश, ओजस्वी, अवनीत ने प्रथम सन्नी, वरूण तोमर, अभिनव जैन, अंशिका सरोहा ने द्वितीय एवं युविका, शिवम वर्मा और प्रियांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात से विधि, आस्था गोयल, वैशाली मित्तल, दीपांशी मलिक ने प्रथम, वंश तायल, माही गर्ग, सादिया, छवि रानी ने द्वितीय, रिमझिम सैनी, प्रियांशी चौधरी, अंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ से सानिया, अर्शदीप, भारत अग्रवाल, अरशद ने प्रथम शौर्य, प्रयाग कौशिक, वंश गर्ग, निहारिका ने द्वितीय, अंकेश, वंश जुनेजा, तुबा, अल्फिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ से कृतिका, अर्पूवा कर्णवाल, पलक गर्ग, रिया चौधरी, निधि ने प्रथम, श्रेया, स्वाति अग्रवाल, आकाक्षा, वंश ने द्वितीय, अंशु, आर्यवंश, राघव, राधिका, स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 11 में आयुष तालियान, श्रेया संगल ने प्रथम, काजल देशवाल,अरिहंत जैन ने द्वितीय, आयुष ,प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय और अध्यापकों का नाम रोशन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मीनू संगल, डायरेक्टर आदित्य कुमार, नरेश पंत, अरविन्द शर्मा, अनिल मलिक, शेखर कपूर, मौ. फैजान, हरिओम वत्स, अंजू मलिक, मनीष चौधरी, सीमा जैन, अनिता वत्स, उषा आर्या, सुरक्षा, कनिका, कविता, भावना, सुधांजलि, अंजू पंवार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें