शामली के कांधला में अभेद्य सुरक्षा से लैस है मौलाना साद का फार्म हाउस Shamli News
Maulana Saad कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। बाउंड्री पर लगे तारों में अब बिजली आपूर्ति शुरू कर पालतू कुत्तों को भी छोड़ दिया है।
शामली, जेएनएन। Maulana Saad कांधला में आलीशान ढंग से बना मौलाना साद के फार्म हाउस में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस फार्म हाउस में प्रवेश करने के लिए दो गेट हैं। सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्री को बिजली के तारों से कवर किया गया है। फार्म हाउस के सभी कमरों को सजाया-संवारा गया है। यहां मौज-मस्ती की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। पावर कॉरपोरेशन के अवर अभियंता संदीप कुमार के अनुसार, फार्म हाउस के आवासीय परिसर के लिए दस किलोवाट का आवासीय बिजली कनेक्शन मौलाना साद के बेटे यूसुफ के नाम से है, जबकि फार्म हाउस में पेड़ों व अन्य व्यवस्था के लिए दस किलोवाट का ट्यूबवेल कनेक्शन साद के नाम से है।
डेढ़ माह पहले आया था
फार्म हाउस के आसपास रहने वाले व मौलाना साद के करीबियों ने बताया कि मौलाना साद डेढ़ माह पहले परिवार के साथ यहां आया था। उसके साथ बेटे व बहुएं भी थीं। एक दिन रुककर वह अगले दिन सहारनपुर चला गया था। इस दौरान मौलाना ने अपने करीबियों व रिश्तेदारों से भी मुलाकात की थी।
अब प्रवेश बंद, छोड़े गए कुत्ते
निजामुद्दीन प्रकरण से पहले यहां मौलाना साद के करीबियों का आना-जाना था, लेकिन मरकज में कोरोना को लेकर उपजे विवाद के बाद फार्म हाउस में बाहरी लोगों की आमद बंद कर अंदर से ताला लगा दिया गया है। बाउंड्री पर लगे तारों में अब बिजली आपूर्ति शुरू कर पालतू कुत्तों को भी सुरक्षा के लिए छोड़ दिया गया है।
ड्रोन से कराई गई वीडियोग्राफी
कांधला पुलिस ने कांधला कस्बे व आसपास के गांवों के साथ ही मौलाना साद के इस फार्म हाउस की भी ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई है। इसमें फार्म हाउस के अंदर रहने वालों की जानकारी करने का प्रयास किया गया। फार्म हाउस में फिलहाल गाड़ियों व मौलाना के कारिंदों के अलावा कोई नहीं है। कांधला थाने के एसओ कर्मवीर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण व लॉकडाउन को लेकर यह कार्य किया गया है।