मास्क अनिवार्य, पर नहीं लगा रहे लोग
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है। लेकिन लोग कोरोना से बचाव को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं और बहुत कम लोगों के चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे हैं।
शामली, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है। लेकिन लोग कोरोना से बचाव को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं और बहुत कम लोगों के चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे हैं।
जिले में एक माह से अधिक समय से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। तीसरी लहर के बाद अब चौथी लहर का खतरा सताने लगा है। वहीं, संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हुआ है। विदेश से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर जांच टीम संख्या दो-दो से बढ़ाकर तीन-तीन कर दी गई है। यात्रियों के रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शुक्रवार को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने के आदेश जारी किए थे।
इसके पालन में हीला-हवाली करने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। लेकिन लोग गंभीर नहीं हुए हैं। बसों में भी लोग बिना मास्क यात्रा कर रहे हैं। बाजारों में भीड़ रहती है, लेकिन अधिकांश बिना मास्क नजर आए। सीएचसी शामली हो या अन्य सार्वजनिक स्थल, मास्क के नियम का पालन नहीं हो रहा है। कोरोना का भले ही कोई केस काफी समय से नहीं आया, लेकिन खतरा तो बना ही हुआ है।
डीएम जसजीत कौर का कहना है कि सभी से अपील है कि कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर लगाएं। सावधानी बहुत जरूरी है। अगर किसी ने अभी तक कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है तो उम्र वर्ग और समय-सीमा के अनुसार पहली, दूसरी और बूस्टर डोज लगवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।