Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को करें दुरुस्त : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 09:43 PM (IST)

    जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। बिजली पानी शौचालयों को पहले से ही ठीक कराएं। जिन केंद्रों पर कोई भी अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को करें दुरुस्त : डीएम

    शामली, जागरण संवाददाता। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए। बिजली, पानी, शौचालयों को पहले से ही ठीक कराएं। जिन केंद्रों पर कोई भी अव्यवस्था हो, उसे त्वरित गति से दुरुस्त करा लिया जाए। इसमें कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को कलक्ट्रेट में डीएम जसजीत कौर ने अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जोर देते हुए कहा कि मतदाताओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए विधानसभावार पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर आवश्यक सभी सुविधाएं सुलभ हैं या नहीं, इसकी समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन को सफल कराना सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए जिन-जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, वे अपनी तैयारी सुनिश्चित कर लें। बैठक में मुख्य अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह, एसडीएम कैराना, एसडीएम ऊन आदि समेत मौजूद रहे। कोरी समाज के प्रमाण पत्र बनवाए

    शामली: राष्ट्रीय कोरी समाज के अध्यक्ष विनोद कोरी ने तहसीलदार कैराना से मिलकर अवगत कराया कि कोरी समाज के प्रमाण पत्र जारी होने के आदेश हो चुके है, लेकिन कुछ लेखपाल जानबूझकर प्रमाण पत्र नहीं बना रहे है। इससे समाज के लोग परेशान हैं। इससे उनके बच्चों व समाज के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हे। ऐसे लेखपालों के विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। तहसीलदार ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।