Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News: प्यार के लिए छोड़ा मुस्लिम धर्म, रूपक से शादी के लिए शानम से बनी शालिनी, सात फेरे संग लिए सात वचन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 07:08 AM (IST)

    Shamli News In Hindi प्यार के लिए मुस्लिम लड़की ने अपना धर्म बदला और शादी की। ये मामला चर्चाओं में है। झिंझाना क्षेत्र के मामले में पुलिस ने शनिवार को बरामद की थी युवती। युवक के अपहरण के मामले में तीन आरोपित जा चुके हैं जेल। युवती ने मतांतरण के बाद प्रेमी संग शादी कर ली। अदालत में बयान के बाद मंदिर में की शादी।

    Hero Image
    Shamli News In Hindi: रूपक से शादी के लिए शानम से बनी शालिनी, लिए सात फेरे

    शामली, जागरण संवाददाता। मुस्लिम युवती ने मतांतरण करने के बाद प्रेमी से मंदिर में विवाह कर लिया। दो दिन पहले युवती के स्वजन ने युवक का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने बाद में युवक को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूपक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

    झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव गुर्जरपुर निवासी शानम खातून का क्षेत्र के गांव मछरौली निवासी रूपक के साथ प्रेमपंसग चल रहा था। शुक्रवार को इस मामले में युवती के स्वजन ने युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद युवती के स्वजन ने युवक का अपहरण कर लिया था। रूप के स्वजन ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर पुलिस ने शनिवार को युवती और युवक को बरामद कर लिया था।

    मंदिर में शादी करने की दी जानकारी

    युवक का अपहरण करने के मामले में युवती पक्ष के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को भाजपा नेता विवेक प्रेमी समेत कई नेताओं की मौजूदगी में दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया। विवेक प्रेमी ने बताया कि युवती ने अपना नाम शालिनी रख लिया है। उसने रूपक के साथ रहने की बात कही है। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि अदालत में बयान के बाद दोनों के मंदिर में शादी करने की जानकारी लगी है।

    दो पुलिसकर्मी तैनात

    मुस्लिम युवती से शादी करने वाले युवक के घर के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई घटना न हो। हालांकि शादी के बाद से प्रेमी युगल घर पर नहीं है। झिंझाना क्षेत्र में मछरौली निवासी युवक रूपक ने गांव गुज्जरपुर निवासी शानम से सोमवार को मंदिर में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। मंगलवार को थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर युवक के आवास पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।