Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुश्ती खिलाड़ी लोकेश व पहलवान पिटू का सम्मान

    जागरण संवाददाता शामली रेलपार स्थित अखाड़े में सेना में हवलदार लोकेश चौहान और उनके ग

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 10:02 PM (IST)
    कुश्ती खिलाड़ी लोकेश व पहलवान पिटू का सम्मान

    जागरण संवाददाता, शामली : रेलपार स्थित अखाड़े में सेना में हवलदार लोकेश चौहान और उनके गुरु पिटू पहलवान को सम्मानित किया गया। लोकेश ने आर्मी की कुश्ती प्रतियोगिताओं में बेतहरीन प्रदर्शन किया और इसके लिए आर्मी के जीआरसी सेंटर नागपुर में उन्हें वीर बहादुर पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि, पिटू पहलवान को बेस्ट गुरु का अवार्ड मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली के रेलपार निवासी लोकेश चौहान ने बताया कि वर्ष 2012 में वह ट्रेन गिरकर घायल हो गए थे और रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई थी। लेकिन, इसके बावजूद कुश्ती को नहीं छोड़ा। इसी के बल पर ही वह आर्मी में भर्ती हुए थे। नासिक में आर्मी खेल एरिया में गोल्ड, पुणे में हुई कमांड स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड और दिल्ली में हुई सर्विसेज की प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। हादसे के बाद भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कर्नल ईश्वर रेड्डी ने उन्हें वीर बहादुर पुरस्कार से नवाजा। कहा कि उनके गुरु पिटू पहलवान के कारण ही आज भी वह कुश्ती में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए बेस्ट गुरु का अवार्ड मिला है। अखाड़े में पहुंचकर लोकेश ने कुश्ती के नवोदित खिलाड़ियों को टिप्स भी दिए। इस दौरान प्रदीप, अंकुश मलिक, गौरव मलिक, मोंटी मलिक, रवि मलिक, अभिषेक मलिक, चिकू, आकाश, अमन, आयुष आदि मौजूद रहे।