ड्यूटी पूरी होते ही लोको पायलट ने खड़ी कर दी मालगाड़ी, शहर हो गया जाम; जानें क्या हुआ फिर?
दिल्ली से सहारनपुर जा रही मालगाड़ी को शामली में लोको पायलट ने ड्यूटी पूरी होने पर रोक दिया। इससे धीमानपुरा फाटक 37 मिनट तक बंद रहा जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। स्टेशन अधीक्षक ने लोको पायलट को समझाकर टपरी के लिए रवाना किया। यातायात पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाया।

जागरण संवाददाता, शामली। दिल्ली से मालगाड़ी लेकर शामली होते हुए सहारनपुर जा रहे लोको पायलट ने ड्यूटी के आठ घंटे पूरे होने पर मालगाड़ी को शामली में स्टेशन और धीमानपुरा फाटक के बीच रोक दिया। शामली में कोई दूसरा लोको पायलट नहीं होने के कारण 30 मिनट तक उसे समझा-बुझाया गया, जिसके बाद वह टपरी के लिए ट्रेन लेकर रवाना हुआ। इस दौरान 37 मिनट तक रेलवे फाटक बंद रहा, जिससे दोनों को करीब डेढ़ किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से चलकर शामली होते हुए मालगाड़ी को सहारनपुर जाना था। बुढ़ाना रेलवे फाटक निकलने के बाद मालगाड़ी जैसे ही शामली रेलवे स्टेशन पहुंची तो उससे आगे मौजूद धीमानपुरा रेलवे फाटक को भी बंद कर दिया गया था।
दोपहर 12:37 पर मालगाड़ी जैसे ही स्टेशन से कुछ दूर आगे बढ़ी तभी लोको पायलट की ड्यूटी के आठ घंटे पूरे हो गए। ड्यूटी समय पूरा होने पर उन्होंने मालगाड़ी को आगे ले जाने से इनकार कर दिया।
स्टेशन अधीक्षक आशीष सैनी और अन्य कर्मचारियों ने उनको समझाया। करीब 30 मिनट लोको पायलट ने शामली रेलवे स्टेशन पर आराम किया। इसके बाद वह मालगाड़ी को लेकर टपरी के लिए रवाना हुआ। इस दौरान 37 मिनट तक धीमानपुरा फाक बंद रहा। स्टेशन अधीक्षक आशीष सैनी ने बताया कि लोको पायलट को टपरी तक मालगाड़ी ले जाने के लिए कहा गया था। आगे दूसरा लोको पायलट मिल जाएगा। मालगाड़ी रवाना होने के बाद फाटक खोला गया।
वहीं, 37 मिनट रेलवे फाटक बंद होने के कारण गुरुद्वारा रोड और एमससके रोड पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। रेलवे फाटक से लेकर सुभाष चौक तक करीब एक किमी तक वाहन खड़े रहे। वहीं दूसरी तरफ कुड़ाना मोड़ तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। पैदल चलने वाले लोगों को भी रास्ता नहीं मिला। कुछ लोगों ने फाटक के नीचे से निकलकर पार किया। कई वाहन चालकों ने रेल पार बाईपास से वाहन निकाले, जबकि दोपहिया वाहन चालकों को भी गलियों से होकर निकलना पडा।
फाटक के निकट मौजूद यातायात पुलिस ने मशक्कत करते हुए जाम को खुलवाया। शाम में शहर में एमएसके रोड, वर्मा मार्केट, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड आदि स्थानों पर भी वाहनों का भीषण जाम लगा रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।