मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब के शूटरों ने जीती चैंपियनशिप
मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब में आयोजित चतुर्थ शहीद नायक नवाब सिंह मेमोरियल शूटिग चैंपियनशिप में देर रात फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
शामली, जेएनएन। मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब में आयोजित चतुर्थ शहीद नायक नवाब सिंह मेमोरियल शूटिग चैंपियनशिप में देर रात फाइनल मुकाबले के साथ समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
शामली के गांव लिलौन स्थित मुनव्वर मंसूरी रायफल क्लब में तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में मंगलवार देर रात को एयर राइफल पीप साइट स्पर्धा के टाप-8 फाइनलिस्ट निशानेबाजों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें चार निशानेबाज मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब की टीम से और दो बागपत, एक मेरठ तथा एक पानीपत के निशानेबाज शामिल रहे। एयर रायफल फाइनल में चैंपियन और उप चैंपियन का खिताब मुनव्वर मंसूरी राइफल क्लब के निशानेबाज विवेक कुमार शर्मा तथा राहुल कुमार ने प्राप्त किया।
दोनों निशानेबाजों ने जिले का नाम रोशन किया। एयर पिस्टल स्पर्धा के टाप-8 का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें पानीपत की अन्नू ने चैंपियन और बागपत के वंश चिकारा ने उप चैंपियन का खिताब जीता। इस चैंपियनशिप में शामली सहित पानीपत, मेरठ, दिल्ली, लखनऊ, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर और रुड़की सहित 200 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप में मैच रेफरी नदीम मंसूरी, कपिल शर्मा और राहुल शर्मा रहे।
..
सूफी-संतों की दस्तारबंदी के साथ उर्स का समापन
जलालाबाद: दरगाह के सालाना उर्स के समापन पर सूफी-संतों ने दुआ मांगी। कव्वालियों से गुणगान किया गया।
जलालाबाद के मोहल्ला जामीन अली में स्थित हजरत सैयद मजहर अली शाह की दरगाह पर 252 वां सालाना उर्स कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को सुबह गुसल यानी की मजार की साफ- सफाई से किया गया। कुरान खवानी में कुरान की आयतों से कार्यक्रम में मौजूद सूफी-संतों ने मुल्क के अमन-चैन की दुआ मांगी। सहारनपुर, कलियर शरीफ, थाना भवन, देवबंद, मुजफ्फरनगर, गंगोह से आए कव्वाली कलाकारों ने कव्वाली के कलाम पेश कर हजरत सैयद मजहर अली का गुणगान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीर जी सैयद इकबाल हुसैन, सलीम हुसैन, सूफी भिकका मलिक, सूफी आसिफ अहमद, सज्जादा नशीन साजिद अहमद , सूफी बाबा रहमत व अन्य रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।