Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खोखरी नदी प्रदूषण का शिकार, लगा गंदगी का अंबार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 10:55 PM (IST)

    चौसाना क्षेत्र में जिले की नदियों में प्रदूषण की भरमार है। कृष्णा नदी के साथ ही अब चौसाना क्षेत्र की खोखरी नदी में फिर से गंदगी का अंबार हैं। करीब छह माह पहले खुखरी नदी में सफाई कार्य किया गया था लेकिन अब फिर ग्रामीणों ने नदी में कूड़ा करकट डालना शुरू कर दिया। इससे नदी में फिर से गंदगी का ढेर लग गया है।

    Hero Image
    खोखरी नदी प्रदूषण का शिकार, लगा गंदगी का अंबार

    शामली, जेएनएन। चौसाना क्षेत्र में जिले की नदियों में प्रदूषण की भरमार है। कृष्णा नदी के साथ ही अब चौसाना क्षेत्र की खोखरी नदी में फिर से गंदगी का अंबार हैं। करीब छह माह पहले खुखरी नदी में सफाई कार्य किया गया था, लेकिन अब फिर ग्रामीणों ने नदी में कूड़ा करकट डालना शुरू कर दिया। इससे नदी में फिर से गंदगी का ढेर लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोखरी नदी पर फिर से गंदगी का अंबार लग गया है। कुछ माह पहले ही ड्रेनेज विभाग ने नदी को साफ-सफाई करते हुए अवैध कब्जे हटवाए थे, लेकिन फिर से ग्रामीणों ने घर का कूड़ा करकट नदी में डालना शुरू कर दिया है। चौसाना से गुजर रही खोखरी नदी में ड्रेनेज विभाग द्वारा जून माह में साफ-सफाई का कार्य किया गया था। ड्रेनेज विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को भी हटवाया था। नदी की साफ-सफाई के बाद नदी में पानी आने की आस ग्रामीणों में जगी थी, लेकिन पानी न आने के बाद फिर से नदी में लोगों ने गोबर, घर का कूड़ा करकट आदि डालना शुरू कर दिया।

    जिससे नदी में गंदगी का अंबार लग गया है। इस पर ड्रेनेज विभाग का भी कोई ध्यान नहीं है। गंदगी के ढेर से आसपास के ग्रामीण बहुत परेशान हैं। नदी में जमा गंदगी से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। यदि यही हाल रहा तो गांव में बीमारियां भी फैलने से रोका नहीं जा सकता है।

    ----

    इन्होंने कहा-

    नदी पर कुछ लोग कूड़ा करकट डाल रहे हैं,उनके पास कूड़ा करकट डालने की कोई और व्यवस्था नहीं है। सफाई कर्मी का ट्रांसफर हो चुका है। नवीन सफाई कर्मी की अभी तैनाती नहीं हुई है। नदी में जमा कूड़ा करकट की सफाई जल्दी ही कराएंगे।

    -गुरमुख सिंह, ग्राम प्रधान चौसाना जदीद।