Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार कांवड़ यात्रा में नहीं होगा कोई हादसा, पुलिस ने 22 ब्लैक स्पॉट किए चिह्नित, कहां रहें सतर्क?

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    शामली पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसों को कम करने के लिए कमर कस ली है। 22 दुर्घटना संभावित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं। 79 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 1200 पुलिसकर्मी और 615 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डाक कांवड़ के लिए बाईपास मार्ग निर्धारित किया गया है।

    Hero Image
    कांवड़ मार्ग के 22 स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स, पहले हुए है हादसे

    जागरण संवाददाता, शामली। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार सड़क हादसों में कमी लाइ जा सके।

    इसके लिए पुलिस ने 22 ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है। जहां डाक कांवड़ के दौरान अधिक हादसे होते है। एसपी ने ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा स्पीड ब्रेकर भी बनाए जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 जुलाई से कांवड़ शुरू हो गई थी। जिले में 79 किलोमीटर के कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कांवड़ मार्ग पर 615 सीसीटीवी से पूरे मार्ग की निगरानी भी की जा रही है। अभी पैदल कांवड़ चल रही है, लेकिन पुलिस का अनुमान है कि 18 जुलाई से डाक कांवड़ की शुरुआत हो जाएगी।

    इस बार डाक कांवड़ के लिए पूरी तरह से बाईपास मार्ग को रखा गया है। हरिद्वार से मुजफ्फरनगर के रास्ते जिले में आने वाले डाक कांवड़ियां शामली कलक्ट्रेट से बाईपास होते हुए हरियाणा की ओर जाएंगे। जबकि बागपत, दिल्ली की ओर जाने वाले शिवभक्त बलवा चौक से कांधला की ओर से मुड़ जाएंगे।

    इसके अलावा करनाल की ओर जाने वाले शिवभक्त साईधाम से बाईपास होते हुए टपराना चौक से झिंझाना के रास्ते करनाल की ओर जाएंगे। डाक कांवड़ की शुरूआत के साथ ही रूट मैप तैयार कर दिया गया। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर 22 स्थान ऐसे चिन्हित किए है जहां पिछले कांवड़ यात्रा के दौरान अधिक हादसे हुए। इनमें कलक्ट्रेट चौराहा, बलवा चौराहे आदि प्रमुख है।

    उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ यात्रा के दौरान एक भी हादसा न हो और न ही किसी की जान जाए। इसके लिए शिवभक्तों से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपील की जा रही है कि वह नशे में वाहन न चलाए और यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें।

    स्थानीय पुलिस-प्रशासन की ओर से जो कांवड़ मार्ग तय किया गया है उसपर ही चले। जगह-जगह लगाए गए साइन बोर्ड का पालन करें। एसपी ने बताया कि 22 स्थानों पर यातायात पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई है।

    सीसीटीवी से होगी निगरानी, स्पीड ब्रेकर भी बनाए जा रहे

    कांवड़ यात्रा के दौरान सिंभालका बाईपास, बलवा चौराहे, गाढ़ी वाला चौराहा झिंझाना, कैराना के मन्ना माजरा, कैराना बाईपास पर आदि स्थानों पर अस्थाई स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे है। जिससे कांवड़ यात्रा के दौरान हादसा होने से रोका जा सके। इसके अलावा कांवड़ मार्ग पर 23 स्थानों पर वाच टावर भी बनाए गए है। जिससे कांवड़ मार्ग की निगरानी की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner