Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना नगर पालिका की सीमा का होगा विस्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 10:58 PM (IST)

    शामली जेएनएन नगर पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार के लिए अधिसूृचना जारी दी गई है और लोगों से सुझाव व आपत्तियां मांगी गई हैं। दिसंबर अंत तक स्थिति साफ हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैराना नगर पालिका की सीमा का होगा विस्तार

    शामली, जेएनएन नगर पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार के लिए अधिसूृचना जारी दी गई है और लोगों से सुझाव व आपत्तियां मांगी गई हैं। दिसंबर अंत तक स्थिति साफ हो जाएगी। नगर पालिका का हिस्सा बनने जा रहे क्षेत्र के लोगों में खुशी देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना देहात आर्यपुरी, इस्लामनगर, ब्लाक कालोनी और इसके साथ ही कैराना से सटे झाड़खेड़ी गांव का आंशिक हिस्सा और इस्लामनगर को पालिका क्षेत्र का हिस्सा बनाने की कवायद काफी दिनों से चल रही थी। वर्तमान में नगर की आबादी करीब 90 हजार है और उक्त क्षेत्र जुड़ने के बाद आबादी 20 से 25 हजार बढ़ जाएगी। लोगों पर भवन एवं जल कर का भार तो पड़ेगा, लेकिन तमाम सुविधाएं भी मिलेंगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी पात्र ले सकेंगे। सीमा विस्तार की अधिसूचना चार दिसंबर को जारी हुई और 15 दिन के भीतर लोग सुझाव एवं आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

    -------

    इन्होंने कहा..

    नगर पालिका के सीमा विस्तार होने से देहात के कई क्षेत्र जुड़ जाएंगे। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहरी क्षेत्र के लिए चल रहीं तमाम योजनाओं का लाभ मिलेगा।

    -हाजी अनवर हसन, अध्यक्ष, नगर पालिका कैराना

    सीमा विस्तार की स्थिति दिसंबर के अंत तक साफ हो जाएगी। वही सुझाव एवं आपत्ति स्वीकार होंगी, जो अधिसूचना जारी होने की तिथि से 15 दिन के भीतर प्राप्त हो जाएंगी।

    -हेमराज सिंह पुंडीर, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका शामली

    ----

    शामली का अभी तैयार नहीं प्रस्ताव

    शामली: शामली नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार को लेकर भी कई बार प्रस्ताव तैयार करने की बात हुई है। आसपास के कई गांवों को नगर क्षेत्र में शामिल करने की सुगबुगाहट उठती रही हैं, लेकिन अभी तक प्रस्ताव तैयार ही नहीं हुआ है। अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि गंभीरता से प्रयास किया जाएगा कि पालिका क्षेत्र का विस्तार हो।

    जलालाबाद-व्यापार मंडल करेगा किसानों का समर्थन

    शामली,जेएनएन

    जलालाबाद के व्यापार मंडल ने किसानों की मांग को देखते हुए भारत बंद के आह्वान में अपना समर्थन दिया। जलालाबाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कस्बे में घूम कर किसानों के समर्थन में व्यापार मंडल के द्वारा दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए आह्वान किया और कहा कि सभी व्यापारी भाई किसानों का समर्थन करें और भारत बंद में शामिल हो और कहा की भारत बंद में सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और किसानों का समर्थन करेंगे। सहयोग करने वालों में व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष माजिद मलिक, महामंत्री सत्य पाल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, राकेश पाल, दिनेश कुमार, जनेश्वर, आदि का सहयोग रहा।