Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kairana Lok Sabha Election: बसपा के श्रीपाल सबसे अमीर प्रत्याशी, सपा की इकरा हसन के पास नहीं है कोई कार

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 04:41 PM (IST)

    कैराना सीट से चुनाव लड़ रही सपा प्रत्याशी इकरा हसन मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की पुत्री है। शपथ पत्र के अनुसार इकरा के पास 35 ग्राम सोना होना दर्शाया है जबकि 55 लाख की विरासत संपत्ति है। 40 हजार रुपये की नकदी है। कोई वाहन नहीं है लेकिन 0.2310 हेक्टेयर जमीन है। वाणिज्य भवन नहीं है। आठ लाख 41 हजार का एजुकेशन लोन भी इकरा ने लिया हुआ है।

    Hero Image
    सपा प्रत्याशी इकरा हसन के पास कोई वाहन नहीं है।

    संवाददाता जागरण, शामली। जिले की कैराना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बसपा, सपा और भाजपा प्रत्याशी करोड़पति है। इनमें सबसे अधिक संपत्ति के मालिक बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा है। इनके पास करोड़ों की संपत्ति के साथ ही दो कार और पिस्टल भी है। वहीं, सपा प्रत्याशी इकरा हसन के पास कोई वाहन नहीं है और वे इनमें सबसे कम संपत्ति वाली प्रत्याशी है। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही चुनाव जोर शोर से चल रहा है। जिले के तीन प्रमुख प्रत्याशियों की संपत्ति करोड़ों में है। नामांकन दाखिल करते वक्त दर्शायी बसपा, सपा व भाजपा प्रत्याशी की माकूल संपत्ति है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इकरा के पास 35 ग्राम सोना, वाहन शून्य, आठ लाख कर्ज

    कैराना सीट से चुनाव लड़ रही सपा प्रत्याशी इकरा हसन मरहूम सांसद मुनव्वर हसन की पुत्री है। शपथ पत्र के अनुसार इकरा के पास 35 ग्राम सोना होना दर्शाया है, जबकि 55 लाख की विरासत संपत्ति है। 40 हजार रुपये की नकदी है। कोई वाहन नहीं है, लेकिन 0.2310 हेक्टेयर जमीन है। वाणिज्य भवन नहीं है। आठ लाख 41 हजार का एजुकेशन लोन भी इकरा ने लिया हुआ है। करीब 55 लाख रुपये की विरासत की संपत्ति भी है।

    लग्जरी कार व पिस्टल के शौकीन श्रीराणा

    बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा सहारनपुर जिले के गांव भावसी रायपुर निवासी हैं। वर्ष 2022-23 में इनकी आय कुल 1436633 रुपये है। कुल संपत्ति 12426700 रुपये है। इनकी स्वयं की अर्जित संपत्ति की क्रय कीमत 19525500 रुपये है। आवासीय भवनों में अराध्य इन्कलेव बैंगलूर और गांव भावसी रायपुर में कुल कीमत एक करोड़ 95 लाख रुपये का भवन है। स्वयं अर्जित संपत्ति की कीमत 2023 व 2021 में एक करोड़ 80 लाख रुपये है।

    पत्नी बीना के हाथ में भी 80 हजार की नकदी है। फॉर्च्यूनर व ब्रेजा दो कार हैं। इनके पास सोना 300 ग्राम है, जिसकी कीमत 200000 रुपये है। वहीं चांदी दो किलोग्राम कीमत 140000 रुपये है। ये एक पिस्टल कीमत 70 हजार रुपये है। इनकी कुल संपत्ति 12.47 करोड़ से अधिक है।

    करोड़पति प्रदीप, 12 लाख का लोन

    भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पास ढाई लाख रुपये की नगदी है। बैंक में प्रदीप चौधरी के 11.40 लाख 49 हजार है। वहीं 25 व 30 हजार की दो एफडी, 1.60 लाख की एक आरडी है। इसके साथ ही 2.88 लाख की एलआइसी पालिसी, 5.46 लाख की मैक्स पालिसी, 3.23 लाख की पीएनबी की मेडलाइफ पालिसी, दस लाख रुपये की कीमत एक इनोवा कार, 10 ग्राम सोना है। दो एकड़ गांव दूधला में 40 लाख रुपये कीमत जमीन है। इस तरह सकल संपत्ति 74.19 लाख है।

    35 लाख रुपये कीमत का गांव दूधली में ही मकान है। इन्होंने 12.18 लाख रुपये का बैंक से ऋण भी ले रखा है। दूसरी ओर, प्रदीप चौधरी की पत्नी के बैंक में 36,471 व 124703 रुपये जमा हैं। साथ ही, एलआईसी की 41,588 व अन्य बीमे में 62,700 रुपये की पॉलिसी, 15 हजार रुपये कीमत की एक्टिव स्कूटी, 15 लाख रुपये कीमत के 250 ग्राम सोने के जेवरात है। तीन हजार रुपये कीमत के चांदी के जेवर हैं। पत्नी के नाम सहारनपुर में 80 लाख रुपये कीमत का एक आवास है। पत्नी के पास सकल संपत्ति 26.44 लाख की है। भाजपा प्रत्याशी पांच मुकदमें न्यायालयों में विचाराधीन है।

    शैक्षिक योग्यता

    सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने इंटरनेशनल ला एंड पालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी आफ लंदन से किया था। यहां से इकरा ने एलएलएम किया था। 12वीं दिल्ली के क्वींस मेरी स्कूल से की थी। लेडी श्रीराम कालेज से ग्रेजुएशन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की। बसपा व भाजपा प्रत्याशी भी स्नातक योग्यता रखते है।