Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झिझाना का सेंट आरसी बना सीबीएसई बोर्ड का सेंटर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 09:59 PM (IST)

    झिझाना में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए झिझाना में स्थित सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल को उन तहसील के समस्त छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया है। सेंट आरसी के प्रधानाचार्य अरविद कुमार ने सूचना जारी की है कि होने वाली सीबीएसई की परीक्षा में सभी छात्र-छात्राएं कोई भी नकल संबंधित कोशिश न करे।

    Hero Image
    झिझाना का सेंट आरसी बना सीबीएसई बोर्ड का सेंटर

    शामली, जेएनएन। झिझाना में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए झिझाना में स्थित सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल को उन तहसील के समस्त छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया है। सेंट आरसी के प्रधानाचार्य अरविद कुमार ने सूचना जारी की है कि होने वाली सीबीएसई की परीक्षा में सभी छात्र-छात्राएं कोई भी नकल संबंधित कोशिश न करे। परीक्षा पूर्ण रूप से पारदर्शी कराई जाएगी। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे। 358 परीक्षकों ने किया मूल्यांकन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली : मंगलवार को जिला उप नियंत्रक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के निर्धारित परीक्षक 360 में से 234 उपस्थित रहे। साथ ही इंटर के 206 में से 124 परीक्षक उपस्थित रहे।

    मंगलवार को हाईस्कूल हिदी, इंग्लिश, गणित, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और कला की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की शुरुआत हुई। इंटर की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिदी, अंग्रेजी, गृह विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मंगलवार तक हाई स्कूल की कुल प्राप्त 75710 उत्तर पुस्तिकाओं में से 19620 और इंटर की कुल प्राप्त 46698 उत्तर पुस्तिकाओं में से 10356 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। 13 परीक्षार्थियों ने दी पेंटिग की परीक्षा

    शामली : सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन हाईस्कूल पेंटिग की परीक्षा का आयोजन किया गया। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा का आयोजन हुआ। पहले दिन एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

    मंगलवार को सीबीएसई की नोडल अधिकारी आशु त्यागी ने बताया कि सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। हाईस्कूल पेंटिग के लिए कुल 14 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जिनमें से 13 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि एक छात्र अनुपस्थित रहा। जिले में दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई गई। सीसीटीवी की निगरानी में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि आज यानी बुधवार को हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा जिले के आठ केंद्रों पर होगी।