UP News: रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आज आएंगे शामली, इंडोर कबड्डी कोर्ट का करेंगे लोकार्पण
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी आज शामली के कांधला क्षेत्र में कनियान गांव में इंडोर कबड्डी कोर्ट का लोकार्पण करेंगे। 25 लाख रुपये से बने इस कोर्ट से युवाओं को खेल में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने भी कोर्ट का निरीक्षण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों के लोगों के शामिल होने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री जयन्त चौधरी आज यानि रविवार को कांधला क्षेत्र में रहेंगे। वह गांव कनियान में इंडोर कबड्डी कोर्ट का लोकार्पण करेंगे। जयन्त चौधरी के शामली दौरे को लेकर स्थानीय नेताओं ने गांव-गांव जनसंपर्क शुरू कर दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव कनियान में चौधरी रतन पौड़िया खेल स्टेडियम स्थित है। परिसर में 25 लाख रुपये से चौधरी अजीत सिंह इंडोर कबड्डी कोर्ट बनाया गया है। रविवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयन्त चौधरी कबड्डी कोर्ट का लोकार्पण करेंगे।
इससे पहले शनिवार को सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने रालोद नेता राजन जावला, बाबूराम भंडारी प्रधान, धर्मवीर सिंह, बाबू, सचिन, अनुज समेत पहुंचे और कबड्डी कोर्ट का निरीक्षण किया।
सदर विधायक ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले कबड्डी कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कबड्डी कोर्ट बनने से क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।
आसपास के गांवों के युवाओं को होगा लाभ
चौधरी अजीत सिंह इंडोर कबड्डी कोर्ट के लोकार्पण पर क्षेत्र के गांव नाला, भारसी, डांगरोल, भभीसा, सुन्ना, एलम, हुरमजपुर, कनियान सहित अन्य गांवों के लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। कोच विपिन कुमार ने बताया कि दूसरे स्थान से आकर प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन के लिए हास्टल और मेस की सुविधा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।