जैन समाज ने मनाया श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव जयंती का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन समाज ने जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया।

शामली, जागरण टीम। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव जयंती का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन समाज ने जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया। इसमें पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। कैराना में पालकी यात्रा निकाली गई, वहीं शामली में प्रभात फेरी निकाली गई, जबकि देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
गुरुवार को तालाब रोड स्थित श्री महावीर जिनालय मंदिर में प्रभातफेरी, वीतराग पाठशाला, णमोकार मंत्र का आयोजन किया गया। दोपहर के समय सुभाष चौक पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। सुबह साढे पांच बजे प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इसके पश्चात वीतराग पाठशाला में बच्चों ने विशेष वाद्य यंत्रों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अलावा णमोकार मंत्र का जाप भी किया गया। सुबह दस बजे सुभाष चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ उद्योगपति जेके जैन ने फीता काटकर किया गया। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया। शाम के समय बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इसमें महिला, पुरूषों तथा बच्चों ने भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सचिन जैन, निखिल जैन, नमित जैन, मोहित जैन, पंकज जैन, शरद जैन, रोहित जैन आदि मौजूद रहे।
---------
कैराना: गुरुवार को नगर में जैन समाज की ओर से भगवान महावीर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बड़े जैन मंदिर से पालकी यात्रा का आयोजन किया गया, जो छोटे जैन मंदिर व निर्मल चौराहे से होते हुए पुन: बड़े जैन मंदिर पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान पालकी में भगवान महावीर सवार थे। वहीं, 1008 कलशियों से उनका जन्माभिषेक किया गया। इस दौरान 100 धर्म इंद्र बनने का सौभाग्य लाला बुद्धसेन प्रवीण कुमार जैन को प्राप्त हुआ। वहीं, सुरक्षा के ²ष्टिगत एसआई पवन कुमार सैनी पुलिस टीम के साथ तैनात रहे।
----
कांधला: गुरूवार को सकल जैन समाज ने एकजुट होकर नगर में प्रभु भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रात: के समय नगर के श्री श्वेताम्बर जैन स्थानक पर श्वेताम्बर व दिगम्बर जैन समाज के सैकडों श्रद्धालु पहुंचे तथा उसके बाद नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस जैन स्थानक पर आकर समाप्त हुई। दोपहर के समय दो बजे जैन स्थानक के सुधर्मा सभागार में महासाध्वी श्री भंवर कुंवर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती महासती श्री सुमित्रा जी महाराज के सानिध्य में प्रवचन व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान दिगंबर जैन समाज के प्रधान नत्थूमल जैन, प्रवीण कुमार जैन, कुलदीप जैन, नरेन्द्र जैन, गुणपाल जैन, दीपक जैन आदि मौजूद रहे।
----
गढ़ीपुख्ता: कस्बे के श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रात: काल मंदिर में पूरे विधि-विधान से प्रक्षाल एवं शांति धारा की गई। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन पाठ किया। भगवान महावीर स्वामी की आरती की गई। दोपहर में मंदिर जी में णमोकार मंत्र का पाठ आयोजित किया गया। कस्बे में महावीर चौक पर हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर में कस्बे के महावीर चौक पर हलवे के प्रसाद का वितरण राजेंद्र शर्मा ,नरेंद्र गोयल,नरोत्तम गर्ग, टेकचंद मित्तल, प्रदीप संगल, ललित संगल, अशोक वर्मा, नीरज जैन, अनिल जैन, मिट्ठन जैन आदि मौजूद रहे।
----- अनुज सैनी
- अनुज सैनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।